CBSE 10th 12th Supplementary Result 2025: सीबीएसई 10वीं-12वीं का सप्लीमेंट्री रिजल्ट जल्द होगा जारी, जानें कहां कर सकते हैं चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है. जो छात्र एक या दो विषयों में फेल हो गए थे या अपने अंकों में सुधार करना चाहते थे, उनके पास सप्लीमेंट्री परीक्षा देने का विकल्प था. जब रिजल्ट जारी हो जाए, तो सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट्स cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर देखे जा सकते हैं. इस साल कक्षा 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15, 16, 17, 18, 19, 21 और 22 जुलाई को आयोजित की गईं थीं, जबकि कक्षा 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 15 जुलाई को हुईं थीं.

पिछले पांच सालों से सीबीएसई बोर्ड की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम आमतौर पर अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी किए जाते रहे हैं. सीबीएसई 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षाएं अक्सर जुलाई में आयोजित करता है और रिजल्ट अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में घोषित किए जाते हैं. हालांकि 2020 और 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण रिजल्ट जारी करने में देरी हुई थी. वहीं, 2023 और 2024 में रिजल्ट अगस्त की शुरुआत में जारी किए गए थे.

2024 में 5 अगस्त को जारी हुआ था रिजल्ट

पिछले साल कक्षा 10वीं के सप्लीमेंट्री रिजल्ट 5 अगस्त को घोषित किए गए थे, जबकि कक्षा 12वीं के परिणाम 2 अगस्त 2024 को घोषित किए गए थे. वहीं, 2023 में कक्षा 10वीं के परिणाम 4 अगस्त को और कक्षा 12वीं के परिणाम 1 अगस्त 2023 को आए थे. इस हिसाब से माना जा रहा है कि इस साल के रिजल्ट भी अगस्त के पहले या दूसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं यानी 1 से 10 अगस्त 2025 के बीच रिजल्ट जारी होने की संभावना है.

इस साल 13 मई को आया था 10वीं-12वीं का रिजल्ट

इस साल सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा के परिणाम 13 मई को घोषित किए गए थे. कक्षा 12वीं में कुल 88.39 प्रतिशत छात्र पास हुए थे, जिसमें लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.25 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.31 फीसदी था. वहीं, कक्षा 10वीं में कुल पासिंगप्रतिशत 93.66 फीसदी था, जिसमें लड़कियों ने 95 फीसदी पासिंग प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि लड़कों की पासिंग प्रतिशत 92.63 फीसदी था.

ये भी पढ़ें: CBSE ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, एक सेक्शन में नहीं होने चाहिए 45 से ज्यादा छात्र