UGC Foreign Degrees: विदेशी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई या करना चाहते हैं ऑनलाइन कोर्स? जरूर पढ़ें UGC की ये सलाह

अगर आप विदेश से कोई डिग्री लेने या डिप्लोमा करने की सोच रहे हैं, तो सावधान रहें. यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन यानी यूजीसी (UGC) ने एक बार फिर छात्रों और कॉलेजों को अलर्ट जारी किया है. यूजीसी ने कहा है कि ऐसे किसी भी विदेशी कोर्स या डिग्री को भारत में मान्यता नहीं मिलेगी, जो नियमों के खिलाफ जाकर शुरू किए गए हैं. इसका मतलब है कि अगर आप ऐसी कोई डिग्री लेते हैं, तो वो सिर्फ कागज का टुकड़ा रह जाएगी और भारत में उसकी कोई कीमत नहीं होगी.

दरअसल, यूजीसी ने साल 2022 और 2023 में कई सख्त नियम बनाए थे, जिनके तहत केवल उन्हीं विदेशी यूनिवर्सिटी के साथ कोर्स, डिग्री या डिप्लोमा मान्य माने जाएंगे, जो UGC की खास अनुमति और गाइडलाइन के तहत भारत में काम कर रहे हैं. बिना मंजूरी के अगर किसी भारतीय कॉलेज या एजुटेक कंपनी यानी ऑनलाइन कोर्स कराने वालों ने विदेशी संस्थान के साथ मिलकर कोर्स चलाया है, तो उसकी डिग्री भारत में नहीं चलेगी.

एजुटेक कंपनियों पर भी UGC की नजर

यूजीसी ने ये भी बताया कि कई एजुटेक कंपनियां और कॉलेज सोशल मीडिया, टीवी और अखबारों में बड़े-बड़े इश्तिहार देकर विदेशी डिग्री या डिप्लोमा बेच रहे हैं. छात्र और उनके माता-पिता इनके झांसे में आ जाते हैं और बाद में पछताना पड़ता है. यूजीसी ने कहा है कि ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होगी, चाहे वो कॉलेज हो या फिर एजुटेक कंपनी.

खुद ही करनी होगी जांच-पड़ताल

यूजीसी ने छात्रों से अपील की है कि किसी भी विदेशी कोर्स या डिग्री को जॉइन करने से पहले उसकी वैधता जांच लें. UGC की वेबसाइट या ऑफिस से यह जानकारी ले सकते हैं कि कौन सा कोर्स या संस्था मान्य है. यूजीसी ने अलर्ट में लिखा है कि अगर कोई बिना जांच-पड़ताल के ऐसे कोर्स में दाखिला लेता है, तो इसकी जिम्मेदारी खुद उसकी होगी.

UGC ने पहले भी दी थी चेतावनी

यूजीसी ने दिसंबर 2023 में भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें विदेशी संस्थानों के साथ बिना इजाजत वाली पार्टनरशिप और कोर्स की मान्यता को लेकर चिंता जताई थी. इसके बावजूद कई संस्थान और एजुटेक कंपनियां अब भी ऐसे फर्जी कोर्स चला रही हैं.

ये भी पढ़ें: CAT 2025 का नोटिफिकेशन जारी, IIM में दाखिले के लिए 1 अगस्त से करें आवेदन, जानें कितनी बढ़ी है रजिस्ट्रेशन फीस