DU ने NCWEB में दाखिला के लिए जारी की पहली कटऑफ, मंगलवार से शुरू होंगे एडमिशन, जानें पूरा प्रोसेस

DU NCWEB Admission : दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) नेनॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) की ग्रेजुएशन सीटों में दाखिला के लिए सोमवार 28 जुलाई को पहली कटऑफ जारी कर दी है. डीयू ने एनसीवेब से बीकॉम और बीए प्राेग्राम में दाखिला के लिए पहली कटऑफ जारी की है. इस कटऑफ के आधार पर छात्राएं मंगलवार से अपना दाखिला एनसीवेब के विभिन्न सेंटरों में करा सकती हैं. आइए जानते हैं कि एनसीवेब में दाखिला किस आधार पर होता है. डीयू में एनसीबेव के कितने सेंटर हैं. एनसीवेब में दाखिला के लिए क्या प्रोसेस है. साथ ही जानेंगे कि इस बार दाखिला के लिए एनसीबेव के किस कोर्स में कितनी कटऑफ गई है.

12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला, 26 कॉलेजों में सेंटर

डीयू के एनसीवेब में सिर्फ दिल्ली की लड़कियों को दाखिला मिलता है. मसलन, दिल्ली से 12वीं कक्षा पास करने वाली वैध पते से जुड़े हुए दस्तावेज के साथ ही एनसीबेव में दाखिला ले सकती हैं. डीयू के 26 काॅलेजों में एनसीवेब का सेंटर संचालित होता है. डीयू प्रत्येक साल एनसीवेब के लिए अलग से आवेदन प्रक्रिया आयोजित करता है. इसमें आवेदन करने वाली छात्राओं को उनके 12वीं के अंकों के आधार पर दाखिला दिया जाता है.

मिरांडा हाउस सेंटर की सबसे ऊंची कटऑफ

डीयू ने एनसीवेब के ग्रेजुएशन कोर्सों में दाखिला के लिए पहली कटऑफ जारी की है, जिसमें मिरांडा हाउस सेंटर में दाखिला के लिए सबसे ऊंची कटऑफ जारी की गई है. जारी कटऑफ के अनुसार सामान्य वर्ग की छात्रा 85 फीसदी अंकों के साथ बीए प्रोग्राम हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस में दाखिला ले सकती हैं, जो अन्य सेंटरों में सबसे अधिक है. इसी तरह बीकाॅम में दाखिला के लिए सबसे ऊंची कटऑफ हसंराज कॉलेज की गई है. हंसराज काॅलेज में 84 फीसदी अंको के साथ सामान्य वर्ग की छात्रा दाखिला ले सकती हैं.

मंगलवार से ऑनलाइन दाखिला

डीयू ने एनसीवेब की ग्रेजुएशन वाली सीटों में दाखिला के लिए पहली कटऑफ सोमवार को जारी कर दी है. छात्राएं डीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पहली कटऑफ देख सकती हैं. इस कटऑफ के आधार पर एनसीवेब में मंंगलवार से दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मलसन, कटऑफ के आधार पर पात्राएं छात्राएं ऑनलाइन दाखिला करवा सकती हैं. डीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार एनसीवेब की पहली कटऑफ में पात्र छात्राएं मंगलवार 29 जुलाई से सुबह 10 बजे से 31 जुलाई रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन दाखिला करवा सकती हैं.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: आर्म्ड फोर्सेस कोटा के तहत आए 7,700 से अधिक आवेदन, बस कलभर है डॉक्यूमेंट जमा करने की आखिरी डेट