DU UG Admission: डीयू ने यूजी दाखिला के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 24,843 आवेदकों को सीट आवंटित, 27,314 छात्रों ने अपग्रेड कराया एडमिशन

DU UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने यूजी दाखिला के लिए सोमवार को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. दूसरी लिस्ट में नए24,843 आवेदकों को सीटें आवंटित की गई हैं, तो वहीं दूसरी लिस्ट में 27,314 छात्रों ने अपना एडमिशन अपग्रेड कराया है. इसके साथ ही दूसरी लिस्ट के बाद डीयू ने यूजी की 87,335 सीटें दाखिला के लिए आवंटित कर दी है. आइए जानते हैं कि दूसरी लिस्ट के आधार पर दाखिला कब तक पक्का कराया जा सकता है? साथ ही समझेंगे जब डीयू में यूजी की लगभग 71 हजार सीटें तो कैसे दूसरी लिस्ट में 87 हजार सीटों पर दाखिला देने की तैयारी है.

पहली लिस्ट में दाखिला और सीट अपग्रेड का गणित

डीयू ने यूजी दाखिला के लिए 19 जुलाई को पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में 93 हजार सीटें आंवटित की गई थी. इस आवंटन के आधार पर पहली लिस्ट से 62,565 दाखिला हुए थे. इसमें से 16,126 छात्रों ने सीटें फ्रीज करा दी थी तो वहीं 43,741 छात्रों ने दूसरी लिस्ट में मनपसंद कॉलेज और कोर्स आवंटन की उम्मीद में सीट अपग्रेड कराई थी.

दूसरी लिस्ट में अधिक सीटें अपग्रेड हुई

डीयू ने यूजी दाखिला के लिए 28 जुलाई को दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में24,843 आवेदकों को नया आवंटन हुआ है तो वहीं पूर्व में सीट अपग्रेड कराने वाले27,314 छात्रों को सीटें आंवटितें की गई हैं. यानी डीयू यूजी की दूसरी लिस्ट में नई सीट आवंटन से ज्यादा सीट अपग्रेड कराने वालों को ज्यादा फायदा हुआ है. डीयू की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 28 जुलाई रात 8 बजे तक दूसरी लिस्ट में शामिल17,922 छात्रों ने सीट फ्रीज करने का विकल्प चुन लिया था. दूसरी लिस्ट के बाद डीयू यूजी की87,335 की सीटें आंवटित कर दी गई हैं. इसमें नया आवंटन, सीट अपग्रेड कराने वाले और सीट फ्रीज कराने वाले छात्र शामिल हैं.

तय सीटों में से 15 हजार से अधिक एडमिशन क्यों और कैसे

डीयू में यूजी की 71,624 सीटें हैं, लेकिन यूजी दाखिला के लिए जारी दूसरी लिस्ट के बाद डीयू ने 87,335 सीटें आंवटित कर दी हैं. कुल जमा डीयू यूजी की निर्धारित सीटों की तुलना में 15 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला देने की तैयारी है. ऐसा क्यों और कैसे ? इसको लेकर TV9 ने डीयू एडमिशन डीन डाॅ हनीत गांधी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि दूसरी लिस्ट में पात्र सभी छात्रों को सीटें आंवटित की गई हैं. ऐसे में आंवटित सीटों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने बताया कि पूर्व से ही डीयू एडिशनल सीटों पर दाखिला देता है. इस बार भी एडिशनल सीटों पर दाखिला दिया गया है. हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि नॉर्थ कैंपस के कॉलेजों में एडिशनल सीटें आंवटित नहीं की गई और जहां जरूरत थी उन्हीं सीटों में एडिशनल सीटें आंवटित की गई हैं.

1 अगस्त तक जमा करा सकेंगे फीस, तीसरी लिस्ट भी आएगी 8

डीयू यूजी दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट 28 जुलाई सोमवार शाम 5 बजे जारी की गई थी. इसके साथ ही इस लिस्ट के आधार पर दाखिला की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मसलन, दूसरी लिस्ट में सफल हुए छात्र 30 जुलाई बुधवार शाम 4.59 बजे तक सीट एक्सेप्ट, फ्रीज, अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं. इसके साथ ही कॉलेज दस्तावेजों की जांच के साथ ही आवेदन स्वीकारेंगे. ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1 अगस्त शाम 4.59 बजे छात्र फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक डीयू यूजी दाखिला के लिए तीसरी लिस्ट भी जारी करेगा.

ये भी पढ़ें-DU UG Admission 2025: पहली लिस्ट से ही डीयू की 85 फीसदी से अधिक सीटें फुल, अब 28 जुलाई को आएगी दूसरी सूची