DU UG Admission: दिल्ली यूनिवर्सिटी अंडर ग्रेजुएशन यानी डीयू यूजी एडमिशन प्राेसेस अपने पीक पर है. इसी कड़ी में डीयू प्रशासन ने सोमवार 28 जुलाई को यूजी दाखिला के लिए दूसरी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के आधार पर चयनित छात्र एक अगस्त तक फीस जमा करा कर अपना दाखिला पक्का करा सकते हैं, लेकिन डीयू दाखिला प्रक्रिया में फीस जमा कराने की औपचारिकताएं पूरी करना ही एडमिशन की गारंटी नहीं है. डीयू में दाखिला पक्का फिजिकल वेरिफिकेशन के आधार पर होता है. इस साल डीयू एक अगस्त से फिजिकल वेरिफिकेशन शुरू करने जा रहा है. इस दौरान दस्तावेजों में कमी मिलने पर दाखिला रद्द हो सकता है. आइए इसे विस्तार से समझते हैं.
एक अगस्त से फिजिकल वेरिफिकेशन
डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया के तहत फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी? इस संबंध में TV9 ने डीयू एडमिशन डीन डॉ हनीत गांधी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि यूजी एडमिशन लेने वाले यानी इस बार डीयू में प्रवेश कर रहे छात्रों का फिजिकल वेरिफिकेशन एक अगस्त से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि दाखिला प्रक्रिया के साथ-साथ फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. यानी डीयू एक अगस्त से पहली लिस्ट के आधार पर सीट फ्रीज करा चुके छात्रों को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाएगा.
क्या होता है फिजिकल वेरिफिकेशन, कैसे रद्द हो सकता है दाखिला
डीयू यूजी दाखिला प्रक्रिया के तहत एडमिशन लेने वाले छात्रों का फिजिलल वेरिफिकेशन क्या हाेता है? इसको लेकर Tv9 ने पीजीडीएवी काॅलेज सांध्य के प्रिंसिपल डॉ आरके गुप्ता से बाचतीत की. डॉ गुप्ता ने बताया कि फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कॉलेजाें की तरफ से आयाेजित की जाती है. मसलन, जो छात्र जिस काॅलेज में दाखिला लेता है, उसे वहां पर जाकर फिजिकल वेरिफिकेशन कराना होता है.
उन्होंने बताया कि फिजिकल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के तहत छात्रों के शैक्षणिक समेत सभी दस्तावेजों की जांच की जाती है. इस प्रक्रिया काे वह विस्तार समझाते हुए कहते हैं कि आवेदन के दौरान छात्र अपने सभी दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी पोर्टल पर अपलोड करते हैं. इस आधार पर उन्हें सीट आवंटित होती है. फिजिकल वेरिफिकेशन के दौरान छात्रों को अपने सभी मूल दस्तावेज लाने होते हैं, जिनका पोर्टल पर अपलोड दस्तावेजों के साथ मिलान होता है. अगर इनमें कमी पाई जाती है तो दाखिला रद्द तक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission: डीयू ने यूजी दाखिला के लिए जारी की दूसरी लिस्ट, 24,843 आवेदकों को सीट आवंटित, 27,314 छात्रों ने अपग्रेड कराया एडमिशन