राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक कृषि इंजीनियर पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरू हो गई है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर 26 अगस्त तक ऑनलाइन मोड में आवेदन फाॅर्म भर सकते हैं. कुल 281 पदों पर भर्तियों के लिए आयोग ने योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं.
कुल पदों में जनलर कैटेगरी के लिए कुल 101 पद आरक्षित किए गए हैं. वहीं एससी के लिए 45, एसटी के लिए 34, ओबीसी के लिए 59 पर रिजर्व किए गए हैं. आइए जानते हैं कि आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.
RPSC AAE Recruitment 2025: क्या मांगी गई है योग्यता?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि में बीएससी या बीएससी (बागवानी) की डिग्री होनी चाहिए. वहीं कैंडिडेट्स को राजस्थानी संस्कृति की एक बुनियादी समझ होनी चाहिए. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित कैटेगरी के कैंडिडेट्स को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.
RPSC AAE Vacancy 2025: कितनी है एप्लीकेशन फीस?
जनरल कैटेगरी और ओबीसी (क्रीमी लेयर) कैटेगरी के आवेदकों को 600 रुपए एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के संबंधित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है.
RPSC AAE Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई
- RPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए अप्लाई ऑनलाइन टैब पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
- मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
RPSC Vacancy 2025: क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के जरिए किया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ओर से जारी डिटेल वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – देश भर में कहां-कहां निकली हैं नौकरियां, एक क्लिक में जानें यहां