UK कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप 2026 के लिए 2 सितंबर से करें आवेदन, जानें कौन उठा सकता है इसका लाभ

हायर एजुकेशन के लिए इंटरनेशनल स्कॉलरशिप का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. 2026 काॅमनवेल्थ मॉस्टर्स स्कॉलरशिप यूनाइटेड किंगडम के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यूके के कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की तरफ से दी जाने वाली इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 सितंबर से शुरू होगी. आइए जानते हैं कि स्कॉलरशिप के लिए कब तक आवेदन किया जा सकता है. स्काॅलरशिप के लिए निर्धारित पात्रता क्या है? मसलन, कौन छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं? आइए विस्तार से इसे समझते हैं.

सितंबर-अक्टूबर 2026 मास्टर डिग्री के लिए स्कॉलरशिप

यूके के कॉमनवेल्थ स्कॉलरशिप कमीशन (CSC) की तरफ से दी जाने वाली स्कॉलरशिप मुख्यतौर पर मास्टर पाठ्यक्रमों के लिए दी जाती है. CSC ने सितंबर 2025 से जिस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, वह सितंबर-अक्टूबर 2026 सेशन के लिए है. मतलब, सितंबर-अक्टूबर 2026 सेशन के लिए CSC ने आवेदन आमंत्रित किए हैं.

मास्टर के इन विषयों के लिए स्कॉलरशिप

CSC की तरफ से मास्टर के कुछ चुनिंदा विषयों पर ही स्कॉलरशिप दी जाती है. शिक्षा मंत्रालय की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार CSC की तरफ सेछह विकासात्मक विषयों में स्काॅलरशिप उपलब्ध कराई जाती है. ये 6 विषय साइंस एंड टैक्नाेलाॅजी डेवलपमेंट, इनोवेशन और उद्यमिता को बढ़ावा, जनसंख्या स्वास्थ्य, स्वास्थ्य प्रणालियों और क्षमता में सुधार, वैश्विक शांति, सुरक्षा और शासन, सामाजिक समावेश शामिल है.

14 अक्टूबर तक ऑनलाइन करें आवेदन

2026 काॅमनवेल्थ मॉस्टर्स स्कॉलरशिप यूनाइटेड किंगडम के लिए 2 सितंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी. आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. आवेदन की अंतिम तारीख 14 अक्टूबर तक है. इच्छुक छात्राें को अपने आवेदन CSC ऑनलाइन पोर्टल के साथ ही केंद्रीयशिक्षा मंत्रालय के साक्षत पोर्टल https://proposal-sakshat.samarth.edu.in पर भी जमा करने होंगे.

कौन कर सकता है आवेदन

2026 काॅमनवेल्थ मॉस्टर्स स्कॉलरशिप यूनाइटेड किंगडम के लिए आवेदन करने वाले छात्र के लिए जरूरी है कि वह भारत का नागरिक होना चाहिए. साथ ही आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए. इसी तरह आवेदक को सितंबर/अक्टूबर 2026 में यूके शैक्षणिक वर्ष की शुरुआत तक यूके में अपनी शैक्षणिक पढ़ाई शुरू करने के लिए उपलब्ध होना चाहिए. साथ ही सितंबर 2026 तक वह सेंकेंड डिविजन के साथ ग्रेजुएशन ऑनर्स पास होना चाहिए. इस स्कॉलरशिप के तहत चयनित छात्रों को केवल एक वर्षीय पढ़ाए जाने वाले मास्टर कार्यक्रमों के लिए धन मुहैया कराया जाएगा.आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. वहीं स्कॉलशिप में चयन के लिए कुछ मानदंड भी निर्धारित हैं.

इस लिंंक पर क्लिक कर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

स्कॉलरशिप के लिए भारत की तरफ से 39 नामांकन

2026 काॅमनवेल्थ मॉस्टर्स स्कॉलरशिप यूनाइटेड किंगडम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में से भारत कुल 39 छात्रों को नामांकित करेगा. शिक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि नामांकित करने का मतलब ये नहीं है कि इन छात्रों को छात्रवृति के लिए चयनित कर लिया गया है. शिक्षा मंत्रालय ने कहा है कि स्कॉलरशिप के लिए छात्रों का चयन CSC की तरफ से किया जाएगा, इसमें शिक्षा मंत्रालय की काेई भूमिका नहीं होगी.

ये भी पढ़ें-PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजना, हर महीने मिलेंगे 5 हजार रुपए, जानें कैसे होता है चयन और कहां करना होगा आवेदन