BHU New VC Ajeet Kumar Chaturvedi: काैन हैं बीएचयू के नए कुलपति प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी, जानें कहां से हुई है उनकी पढ़ाई

BHU New VC Prof Ajeet Kumar Chaturvedi: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) को नया कुलपति मिल गया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी को बीएचयू का नया कुलपति मनोनीत किया है. इस संबंध की सूचना शिक्षा मंत्रालय ने बीएचयू को प्रेषित कर दी है. प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी बीएचयू के 29वें कुलपति बनेंगे. वह मौजूदा समय में आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं. आइए जानते हैं कि बीएचयू के नए कुलपति प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी कौन हैं? उनके पास कौन सी डिग्री है, उन्होंने कहां से पढ़ाई की है और इससे पहले वह कहां पर थे.

बलिया है पैतृक घर, लखनऊ से हुई है पढ़ाई

बीएचयू के नए कुलपति का पैतृक घर बलिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बलिया जिले के गंगा पार जवहीं गांव के निवासी हैं. उनके पिता रेलेवे गार्ड पर तैनात थे. तो वहीं उनके दादा आचार्य परशुराम चतुर्वेदी संत परंपरा के प्रसिद्ध साहित्यकार थे. उनकी स्कूली पढ़ाई लखनऊ से पूरी हुई है.

IIT कानपुर से हायर एजुकेशन

बीएचयू के नए कुलपति प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी की स्कूली शिक्षा लखनऊ से हुई है तो वहीं उन्होंने अपनी हायर एजुकेशन आईआईटी कानपुर से पूरी की है. उन्होंने साल 1986 में आईआईटी, कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया तो वहीं 1988 में उन्होंने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ही एमटेक की डिग्री प्राप्त की है. इसके बाद उन्होंने आईआईटी कानपुर से ही साल 1995 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी की है.

IIT रूड़की और IIT मंडी के डायरेक्टर

बीएचयू के नए कुलपति प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी मौजूदा समय में आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं. तो वहीं वह इससे पहले आईआईटी रूड़की और आईआईटी मंडी के डायरेक्टर रह चुके हैं. प्रो चतुर्वेदी ने जनवरी 2017 से अक्टूबर 2022 तक आईआईटी रुड़की के निदेशक के रूप में काम किया है. इस दौरान उनके पास IIAS शिमला और IIT मंडी के डायरेक्टर का भी अतिरिक्त पदभार था.

Bhu New Vc

जानें कौन हैं बीएचयू के नए कुलपति

BHU में पढ़ा चुके हैं प्रो चतुर्वेदी

बेशक प्रो चतुर्वेदी की हायर एजुकेशन आईआईटी कानपुर से हुई है और वह मौजूदा समय में वह आईआईटी कानपुर में प्रोफेसर हैं, लेकिन प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी के लिए बीएचयू नया नहीं है. वह इससे पहले भी बीएचयू में पढ़ा चुके हैं. असल में प्रो चतुर्वेदी साल 1994 से 1996 तक आईआईटी बीएचयू में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग में काम कर चुके हैं. इसके बाद, वे IIT रुड़की में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में फैकेल्टी बने. यहां से वह साल 1999 में आईआईटी कानपुर चले गए.

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंंग के एक्सपर्ट हैं प्रो चतुर्वेदी

बीएचयू के नए कुलपति प्रो अजीत कुमार चतुर्वेदी को देश में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का एक्सपर्ट माना जाता है. असल में प्रो चतुर्वेदी BSNL-IITK टेलीकाॅम सेंटर फॉर एक्सीलेंस के कोऑर्डिनेटर रह चुके हैं. तो वहीं वे भारतीय दूरसंचार मानक विकास सोसायटी (टीएसडीएसआई) के संस्थापक सदस्य हैं. वह दूरसंचार विभाग की उस समिति के सदस्य भी थे, जिसने साल 2008 में स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए मानदंड की सिफारिश की थी. इसके साथ ही उन्होंने कई पुरस्कार मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें-UP New Chief Secretary IAS SP Goyal : यूपीएससी 1989 बैच के टॉपर हैं यूपी के नए मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, जानें कहां से हुई है पढ़ाई?