CBSE Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में इस एकेडमिक सेशन में शामिल होने जा रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. ऐसे छात्र अगस्त से ही 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर सकते हैं. इसको लेकर सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के विभिन्न विषयों के सैंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं.
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर अपलोड करने के साथ ही मार्किंंग स्कीम की जानकारी भी दी है. आइए जानते हैं कि कैसे ये सैंपल पेपर बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं. साथ ही जानते हैं कि कैसे छात्र और अभिभावक इन सैंपल पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं?
सीबीएसई बोर्ड सैंपल पेपर्स में क्या है खास
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के सेंपल पेपर अपलोड कर दिए हैं. इन सैंपल पेपर्स में क्या खास है? ये कैसे छात्रों के लिए मददगार साबित हो सकते हैं? इसे समझने की कोशिश करते हैं. असल में सैंपल पेपर्स को बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की नकली प्रति कहा जाता है. इन प्रश्नपत्रों को हल कर छात्र बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सभी विषयों के सेंपल पेपर्स अपलोड किए हैं. इनसे प्रैक्टिस कर कोई भी छात्र आसानी से बोर्ड परीक्षा के लिए खुद को बेहतर बना सकता है.
मार्किंग स्कीम की भी जानकारी : इसके साथ ही सीबीएसई ने मार्किंग स्कीम की जानकारी भी अपलोड की है. मार्किंग स्कीम के माध्यम से छात्र जान सकेंगे कि किसी विषय के किसी चैप्टर के लिए कितने नंबर निर्धारित हैं. इसके माध्यम से वह विषय व चैप्टर के अनुसार अपनी तैयारियों को आगे बढ़ा सकते हैं.
कैसे कर सकते हैं सैंपल पेपर डाउनलोड
- 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर देखने के लिए CBSE Academic वेबसाइट पर जाएं.
- सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के सैंपल पेपर अलग-अलग अपलोड किए हैं
- 10वीं के सैंपल पेपर देखने के लिए इस लिंंक पर क्लिक करें
- सीबीएसई 12वीं का सैंपल पेपर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- बेवसाइट खुलने के बाद विषयवार सैंपल पेपर की सूची आ जाएगी
- विषयवार सूची के साथ SOP का लिंक है, जिसे क्लिक करने से सैंपल पेपर खुलेगा
- सैंपल पेपर खुलने पर उसे डाउनलोड और प्रिंट किया जा सकता है
साल 2026 से साल में दो बार 10वीं की परीक्षा
सीबीएसई ने 10वीं बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अहम बदलाव किया है, जिसके तहत साल 2026 से साल में दो बार 10वीं की परीक्षा आयोजित की जाएगी. सीबीएसई के नए नियमों के अनुसार कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए पहले चरण की बोर्ड परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा, जबकि दूसरी परीक्षा में बैठना वैकल्पिक रहेगा.
पहले चरण की परीक्षा फरवरी और दूसरा चरण मई में होगा. पहले चरण के नतीजे अप्रैल में और दूसरे चरण के नतीजे जून में आएंगे. इंटरनल असेसमेंट केवल एक बार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-CBSE ने स्कूलों के लिए जारी की नई गाइडलाइन, एक सेक्शन में नहीं होने चाहिए 45 से ज्यादा छात्र