SSC CGL Vacancy 2025: एसएससी ने जारी की सीजीएल की संभावित वैकेंसी लिस्ट, देखें किन-किन पदों पर कितनी भर्ती

SSC CGL Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) ने सीजीएल 2025 परीक्षा के तहत होने वाली भर्तियों की संभावित लिस्ट जारी कर दी है और बता दिया है कि अलग-अलग मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में कुल कितने पद भरे जाएंगे. एसएससी के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के तहत ग्रुप बी और सी कैटेगरी के 14,582 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 6183 पद, ओबीसी के लिए 3721 पद, एससी के लिए 2167 पद, एसटी के लिए 1088 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 1423 पद आरक्षित हैं.

संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा यानी सीजीएल (CGL) 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी डेट 4 जुलाई थी, जबकि आवेदन शुल्क भुगतान के लिए विंडो 5 जुलाई तक खुली थी. वहीं, आवेदन में सुधार के लिए विंडो 9 जुलाई को खुली थी और 11 जुलाई को बंद हो गई थी. एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 13 से 30 अगस्त तक होने की उम्मीद है, जबकि टियर 2 परीक्षा इसी साल दिसंबर में आयोजित हो सकती है.

सबसे ज्यादा CBDT ऑफिसर सुपरिटेंडेंट की भर्ती

एसएससी सीजीएल परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के कुल 48 विभागों, संगठनों और मंत्रालयों में अलग-अलग पदों पर कर्मचारियों की भर्तियां की जाएंगी, जिसमें सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर के 1306 पद, सीबीडीटी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के 389 पद, सीबीआईसी इंस्पेक्टर के 353 पद, सीबीआई में सब-इंस्पेक्टर के 93 पद, एनसीबी में नारकोटिक्स सब-इंस्पेक्टर के 30 पद और एनआईए में सब-इंस्पेक्टर के 14 पद शामिल हैं.

SSC CGL 2025 Vacancy Post Wise Detail Check Direct Link

इसके अलावा सीजीडीए में ऑडिटर के 1174 पद, टैक्स असिस्टेंट के 771 पद, डीओपीटी सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 682 पद, आईबी में असिस्टेंट-एएसओ के 197 पद, सीएजी अकाउंटेंट-जूनियर अकाउंटेंट के 180 पद, ईपीएफओ में असिस्टेंट-एएसओ के 94 पद, जबकि सीबीडीटी ऑफिसर सुपरिटेंडेंट के सबसे ज्यादा 6753 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

सीजीएल टियर-1 परीक्षा का पैटर्न

एसएससी सीजीएल टियर-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में होगी, जिसमें 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए 1 घंटे का समय मिलेगा. परीक्षा में कुल 4 सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन से 50-50 अंकों के कुल 25-35 सवाल शामिल होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, इसलिए कैंडिडेट सोच समझ कर ही सवालों के उत्तर देंगे, वरना गलत उत्तर के लिए आधे अंक काट भी लिए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 2 राज्यों के DGP रहे, अब बने दिल्ली पुलिस कमिश्नर, कौन हैं IPS एसबीके सिंह? DU से कर चुके हैं पढ़ाई