इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बांग्लादेशी छात्रों की पसंद बना जामिया, जानें JMI में क्यों दाखिला ले रहे पड़ोसी देश के स्टूडेंट्स?

जामिया मिल्लिया इस्लामिया देश की प्रमुख सेंट्रल यूनिवर्सिटी है. नई दिल्ली स्थित ये जामिया कई तरह के कोर्स संचालित करता हैं, जिसमें इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बीटेक के कई कोर्स संचालित होते हैं. जामिया बीटेक के ये कोर्स बांग्लादेशी छात्रों की पसंद बन रहे हैं.

आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है? भारत के पड़ाेसी देश बांग्लादेश से क्यों छात्र जामिया में बीटेक करने के लिए आ रहे हैं. इस शैक्षणिक सत्र में कितने बांग्लादेशी छात्र जामिया से बीटेक करेंगे?

विदेशी छात्रों को सुपरन्यूमेरी कोटे में दाखिला देता है जामिया

असल में जामिया प्रत्येक शैक्षणिक सत्र में अपने विभिन्न कोर्सों में दाखिला के लिए विदेशी छात्रों से भी आवेदन आमंत्रित करता है. जामिया प्रशासन संचालित विभिन्न कोर्सों में सुपरन्यूमेरी कोटे से विदेशी छात्राें को दाखिला देता है. इसके लिए जामिया में विदेशी छात्र सलाहकार कार्यालय भी बनाया हुआ है. इसी कोटे से इस बार सबसे अधिक बांग्लादेशी छात्र बीटेक में दाखिला के लिए जामिया में पात्र पाए गए हैं.

विदेशी छात्रों में बांग्लादेशी स्टूडेंट की संख्या 60 फीसदी से अधिक

जामिया विदेशी छात्र सलाहकार कार्यालय की तरफ से आमंत्रित आवेदन में बीटेक सीटाें में दाखिला के लिए सबसे अधिक बांग्लादेश के छात्र पात्र पाए गए हैं. मसलन, विदेशी कोटे से बीटेक में दाखिला लेने वाले छात्रों में बांग्लादेशी छात्रों की संख्या 60 फीसदी से अधिक है. जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जामिया के विदेशी छात्र सलाहकार कार्यालय ने फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में प्रोविजनल दाखिला की सूची जारी की हैं. इस दाखिला सूची में 28 विदेशी छात्रों का नाम है.

इस सूची में नेपाल, रूस और बांग्लादेश के छात्र बीटेक में दाखिला के लिए पात्र पाए गए हैं. सूची में शामिल 28 छात्रों में से 18 छात्र अकेले बांग्लादेश से हैं. इन बांग्लादेशी छात्रों का चयन बीटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग, बीटेक सिविल इंजीनियरिंग, बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डाटा साइंस) में दाखिला के लिए किया गया है.

जामिया में 108 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं

मौजूदा समय में जामिया में कुल 108 विदेशी छात्र पढ़ रहे हैं. ये सभी 108 विदेशी छात्र 31 देशों से हायर एजुकेशन के लिए जामिया आए हैं, जो मुख्य तौर पर बीटेक इंजीनियरिंग, इंग्लिश, मैनेजमेंट, पीएचडी कोर्सेज में दाखिला को लेकर जामिया आए हैं. इनमें बांग्लादेश के छात्रों की संख्या अधिक है. उपलब्ध जानकारी के अनुसार जामिया ने अपने विभिन्न कोर्सों में विदेशी छात्रों को दाखिला देने के लिए 25 फीसदी सीटें आरक्षित की हैं.

12 अगस्त तक लेना होगा दाखिला

जामिया ने विदेशी छात्रों को दाखिला के लिए तारीख का ऐलान कर दिया है. जिन छात्रों का नाम दाखिला प्रोविजनल लिस्ट में है, उन्हें 12 अगस्त तक दाखिला लेना होगा. जामिया से मिली जानकारी के अनुसार सभी विदेशी छात्रों को ईमेल के माध्यम से सूचित कर दिया गया है, उन्हें 12 अगस्त क फिजिकल उपस्थित रहते हुए दाखिला की औपचारिकताएं पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें-CBSE के रडार में देशभर के 15 स्कूल, औचक निरीक्षण में मिले डमी एडमिशन, अब खत्म हो सकती है मान्यता!