CBSE 12th Compartment Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देखा जा सकता है. सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में सिर्फ 38 फीसदी से अधिक छात्रों को ही सफलता मिली है.
आइए जानते हैं कि इस बार सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कितने छात्र शामिल हुए थे. इसमें से कितने छात्रों को सफलता मिली है. साथ ही जानेंगे कि कैसे छात्र कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
53,201 छात्र हुए पास
सीबीएसई की तरफ से इस साल 12वीं के छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा 15 जुलाई को आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट एक अगस्त को सीबीएसई की तरफ से जारी कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए कुल 1,43,581 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 1,38,666 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. इसमें से सिर्फ 53,201 छात्र ही कंपार्टमेंट परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनका पास फीसद 38.36 प्रतिशत है.
जानकारी के मुताबिक 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों में लड़कियों का प्रतिशत 41.35 फीसदी है तो वहीं 36.79 फीसदी लड़के पास हुए हैं.
6 अगस्त तक कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन
सीबीएसई ने 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए सूचना भी जारी कर दी है, जिसके तहत कंपार्टमेंट परीक्षा में पास छात्र 6 अगस्त तक मार्क्स वेरिफिकेशन करा सकते हैं. सीबीएसई ने छात्रों से कहा है कि वह अपनी डिजीलॉकर में अपनी मार्कशीट जांचें और कोई गलती होने पर तत्काल उसमें सुधार के लिए आवेदन करें.
कैसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर सीबीएसई सीबीएसई 12वींसप्लीमेंट्री रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल डालें.
- अब सीबीएसई 10वीं या 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसे सेव करके रख लें.
13 मई को घोषित हुआ था रिजल्ट
सीबीएसई ने इस साल 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 13 मई को जारी किया था. सीबीएसई की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार 12वीं में 17.04 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 16.92 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जबकि कुल 14.96 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए. इसी तरह 10वीं में 23.85 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 23.71 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे और इनमें से 22.21 लाख छात्र परीक्षा में पास हुए.
ये भी पढ़ें-CBSE के रडार में देशभर के 15 स्कूल, औचक निरीक्षण में मिले डमी एडमिशन, अब खत्म हो सकती है मान्यता!