Mira Murati: कहां से हुई है मीरा मुराती की पढ़ाई, जो संभाल चुकी हैं OpenAI की कमान, जिन्होंने फेल किया जुकरबर्ग का प्लान!

Mira Murati : मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा AI की दुनिया में नंबर वन AI कंपनी बनने की होड़ में शामिल है. इसको लेकर मेटा ने AI सुपरइंटेलिजेंस लैब स्थापित की है. इस लैब में एक्सपर्ट्स की नियुक्ति के लिए मेटा दिग्गजों को शानदार पैकेज ऑफर कर रही है, जिसके तहत मेटा एक्सपर्ट्स को 200 मिलियन डॉलर से एक बिलियन डॉलर तक के ऑफर दे रही है.

जानकारी के मुताबिक मेटा ने बीते दिनों OpenAI की CEO रह चुकी मीरा मुराती और उनकी टीम को हायर करने के लिए 1 अरब डॉलर यानी 8700 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था, लेकिन ऑफर ना स्वीकार कर Mira Murati ने जुकरबर्ग का प्लान फेल कर दिया है. आइए जानते हैं कि मीरा मुराती कौन हैं? और उनकी पढ़ाई कहां से हुई है?

पहले मामला समझते हैं

मीरा मुराती ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी टीम को अरबों डॉलर के ऑफर मिले थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें नहीं लिया. वहीं इसको लेकर मेटा के एक अधिकारी ने कहा कि मेटा की तरफ से सिर्फ कुछ ही लोगों को ऑफर दिया गया था. मीरा मुराती के दावों में पूरी सच्चाई नहीं है.

Who is Mira Murati: कौन हैं मीरा मुराती,

मीरा मुराती OpenAI की कमान संभाल चुकी हैं. वह कुछ समय के लिए OpenAI की सीईओ रह चुकी हैं. मीरा नवंबर 2023 में OpenAI में सीईओ बनी थीं. उस वक्त कंपनी ने सैम ऑल्टमैन पर सवाल उठाते हुए पद से हटा दिया था. मीरा ने OpenAI में काम करते हुए ChatGPT बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. सितंबर 2024 में मीरा ने OpenAI को छोड़ दिया. वह बतौर चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर OpenAI के कई प्रोजेक्ट्स को लीड कर चुकी हैं. फरवरी 2025 से वह थिंकिंग मशीन्स लैब नाम की एक AI कंपनी चला रही हैं.

Mira Murati

जानें मीरा मुराती के बारे में

कहां से हुई है मीरा मुराती की पढ़ाई

मीरा मुराती मूल रूप से अल्बानिया के व्लोरा की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1988 में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 16 साल की उम्र में स्कॉलरशिप हासिल की और ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन की. उन्होंने एक ही समय में दो डिग्रियां ली. 2011 में कॉल्बी कॉलेज से बीए और 2012 में डार्टमाउथ के थायर स्कूल से इंजीनियरिंग की डिग्री पाई.

Funding : जुटाई अरबों की फंडिंग

मीरा की कंपनी थिंकिंग मशीन्स लैब ने हालांकि कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया, लेकिन कंपनी ने 1 अरब डॉलर की फंडिंग जुटा ली है. जुलाई तक कंपनी ने कुल 2 अरब डॉलर की सीड फंडिंग (शुरुआती निवेश) जमा कर लिया था, जो टेक इतिहास में एक रिकॉर्ड है. इस कंपनी को Nvidia, AMD, Accel, Cisco, ServiceNow और अल्बानिया की सरकार जैसे बड़े-बड़े नामों का साथ मिला है. कंपनी ने अपनी टीम में OpenAI, Meta और एक फ्रेंच AI कंपनी Mistral से टैलेंट को शामिल किया है.

ये भी पढ़ें-AI Employee Training: अमेरिका के 93 फीसदी ऑफिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का कब्जा, इधर सिर्फ आधे कर्मचारियों को ही एआई के प्रयोग की जानकारी