NEET UG 2025 Counselling Registration: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी आगे, सिर्फ ये कैंडिडेट ही कर सकते हैं अप्लाई

मेडिकल काउंसिल कमेटी ( एमसीसी) ने नीट यूजी 2025 काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन की डेट आगे बढ़ा दी है. एमबीबीएस, बीडीएस सहित अन्य मेडिकल यूजी कोर्स में दाखिले के लिए अब कैंडिडेट 3 अगस्त तक काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन की डेट सिर्फ दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आगे बढ़े बढ़ाई गई है. अन्य कैटेगरी के कैंडिडेट इस दौरान काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं.

एमसीसी ने दिव्यांग कैंडिडेट्स के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट को 3 अगस्त के लिए आगे बढ़ा दिया है. विभिन्न दिव्यांग स्टूडेंट्स ने MCC को पत्र लिखकर निर्धारित दिव्यांग केंद्रों से प्रमाण पत्र प्राप्त करने में हो रही देरी के बारे में बताया था, जिसे देखते हुए आवेदन करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है.नीट यूजी 2025 के पहले राउंड के लिए सीट आवंटन का रिजल्ट 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा. ऐसे में जिन संबंधित छात्रों ने अभी तक नीट यूजी काउंसलिंग के लिए आवेदन नहीं किया है. वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर संशोधित शेड्यूल के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.

NEET UG 2025 Counselling Registration How to Apply: ऐसे करें काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन

  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए यूजी मेडिकल काउंसलिंग सेक्शन में जाएं.
  • अब कैंडिडेट नीट यूजी 2025 क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
  • अब डिटेल दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन करें.

राउंड-1 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 3 अगस्त दोपहर 1 बजे तक बढ़ाई गई है. वहीं कैंडिडेट 3 अगस्त शाम 4 बजे तक रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकते हैं. रात 12 बजे से पहले तक कैंडिडेट चॉइस फिलिंग कर सकते हैं और 3 अगस्त शाम 6 बजे से रात 12 बजे के पहले तक अपनी सीट लाॅक कर सकते हैं. राउंड-1 के लिए सीट प्रोसेसिंग 4 से 5 अगस्त 2025 के बीच की जाएगी. राउंड-1 सीट आवंटन रिजल्ट 6 अगस्त को घोषित किया जाएगा.

पहले राउंड में जिन छात्रों को सीटें आवंटित की जाएंगी उन्हें 7 अगस्त से 11 अगस्त के बीच अपने संबंधित काॅलेजों में रिपोर्ट करना होगा और एडमिशन संबंधी प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यह काउंसलिंग प्रक्रिया मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में अखिल भारतीय कोटे की 15% सीटों पर दाखिले के लिए आयोजित की जा रही है. इसके अतिरिक्त, 17 एम्स में लगभग 2,000 एमबीबीएस सीटें, नौ संस्थानों में 507 बीएससी नर्सिंग सीटें और डीम्ड विश्वविद्यालयों में लगभग 14,000 सीटें पर दाखिले होंगे.

ये भी पढ़ें – CBSE ने बदला नियम, अब 400 वर्ग मीटर में सेक्शन शुरू कर सकेंगे स्कूल