Bihar Govt Jobs: बिहार में चुनाव से पहले निकली एक और बड़ी भर्ती, 2747 पदों के लिए 18 अगस्त तक करें आवेदन

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने 2747 पदों पर भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 जुलाई से शुरू है. इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त तक इन पदों के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) की ओर से निकाली गई है.

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां की जानी हैं. अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इन पदों के लिए आवेदन की योग्यता क्या मांगी गई है और चयन कैसे किया जाएगा.

Sarkari Naukri 2025 Bihar: क्या मांगी गई है योग्यता?

ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. वहीं आजीविका विशेषज्ञ पद के लिए आवेदक के पास कृषि में पीजी की डिग्री होनी चाहिए. क्षेत्र समन्वयक पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अधिकतम उम्र सीमा में ओबीसी कैटेगरी को 3 वर्ष और एससी व एसटी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.

Bihar Jeevika Recruitment 2025 How to Apply: ऐसे करें अप्लाई

  • आधिकारिक वेबसाइट brlps.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए करियर टैब पर क्लिक करें.
  • यहां Advertisement for BPIU Level Positions on BRLPS के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • आवेदन फाॅर्म भरें और डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.

Bihar Jeevika Vacancies 2025 Notification pdf अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर इस बहाली का विज्ञापन चेक कर सकते हैं.

Bihar Jeevika Bharti 2025: कैस होगा चयन?

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. एग्जाम का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर सीबीटी मोड में किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – रेलवे में होगी 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां, इस डेट से करें आवेदन