करेंट अफेयर्स प्रतियोगी परीक्षाओं का अहम हिस्सा होते हैं, खासकर जब वो प्रशासनिक फैसलों, न्यायिक मामलों, अंतरराष्ट्रीय घटनाओं या राजनीतिक विवादों से जुड़े हों. हाल ही में एक प्रमुख तीर्थयात्रा को खराब मौसम के चलते समय से पहले रोक दिया गया, जबकि एक देश की राजधानी में हुए हवाई हमले ने कई जानें चली गईं. इसके अलावा एक राज्य सरकार ने अपने विधायक को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया, तो वहीं एक पूर्व सांसद को गंभीर आपराधिक मामले में अदालत से कड़ी सजा मिली है. इसी तरह अमेरिका की सियासत में भी एक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है. इन घटनाओं से जुड़े सवाल परीक्षाओं के लिए अहम हो सकते हैं. आइए जानते हैं इनके जवाब.
आज के सवाल
1. समय से पहले किस तीर्थस्थल की यात्रा रोकी गई?
A. कांवड़ यात्रा
B. केदारनाथ
C. वैष्णो देवी
D. अमरनाथ
2. इनमें से किसको दिल्ली सरकार ने कैबिनेट रैंक का दर्जा दिया है?
A. नरेश यादव
B. अरविंदर सिंह लवली
C. पुनम राव
D.शाजिया इल्मी
3. प्रज्वल रेवन्ना को सजा सुनाई गई, वह किस पार्टी के सांसद रह चुके हैं?
A. जेडीयू
B. बीजेपी
C. जेडीएस
D. कांग्रेस
4. यमन की राजधानी का नाम क्या है?
A. सना
B. दोहा
C. तेहरान
D. रियाद
5. वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी पर ट्रंप ने निजी टिप्पणी की, सेक्रेटरी कौन हैं?
A. कमला हैरिस
B. कैरोलाइन लैविट
C. करीन जीन पियरे
D. ऊषा वेंस
यहां पढ़ें जवाब
- D. अमरनाथ: अमरनाथ यात्रा को रविवार से रोक दिया गया है. यह यात्रा 9 अगस्त रक्षाबंधन के दिन समाप्त होनी थी, लेकिन खराब मौसम और रास्तों की खराब हालत को देखते हुए इसे एक हफ्ते पहले ही स्थगित करना पड़ा. प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.
- B. अरविंदर सिंह लवली: गांधीनगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को यमुनापार विकास बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है. लवली को कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है, जिससे उनकी भूमिका और प्रभाव दोनों और अहम हो गए हैं.
- C. जेडीएस: जनता दल (सेक्युलर) के नेता और पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को दुष्कर्म के मामले में कर्नाटक की विशेष अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने उन्हें एक मामले में दोषी ठहराया, जबकि उनके खिलाफ ऐसे कुल चार मामले दर्ज हैं.
- A. सना: अमेरिकी हवाई हमले में यमन की राजधानी सना का बाजार निशाना बना. इसमें अब तक 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक हमले में 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
- B. कैरोलाइन लैविट: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने अपनी प्रेस सेक्रेटरी कैरोलीन लैविट की तारीफ करते हुए उनके लुक्स, होठों और बोलने के अंदाज पर टिप्पणी कर दी. ट्रंप को अब आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली से पासआउट हुए 2764 छात्र, 63 साल के गोपाल कृष्ण को मिली PhD की डिग्री