DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में तीसरे राउंड की काउंसलिंग जारी, इस दिन आएगी सीट अलॉटमेंट लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) के तहत अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए सीट अलॉटमेंट और एडमिशन के तीसरे राउंड के लिए डिटेल शेड्यूल जारी कर दिया है. शेड्यूल के मुताबिक, पहले या दूसरे राउंड में एडमिशन पा चुके छात्र किसी अन्य कोर्स में अपग्रेड का विकल्प चुन सकते हैं. वो अपने कोर्स-कॉलेज की प्राथमिकताओं को भी री-अरैंज कर सकते हैं. अपग्रेड और री-अरैंज के लिए विंडो 3 अगस्त तक यानी आजभर के लिए एक्टिव रहेगी. वहीं, तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट 13 अगस्त को जारी की जाएगी.

नोट कर लें ये तारीखें

  • ऑटो-एक्सेप्टेंस के साथ अपग्रेडेड एलोकेशन की घोषणा- 5 अगस्त (शाम 5 बजे)
  • कॉलेज वैरिफिकेशन और अप्रूवल- 5 अगस्त (शाम 5 बजे) 6 अगस्त (शाम 4:59 बजे)
  • शुल्क भुगतान की आखिरी डेट- 7 अगस्त (शाम 4:59 बजे)
  • खाली सीटों की सूची जारी करने की डेट- 8 अगस्त (शाम 5 बजे)
  • मिड-एंट्री एप्लिकेशन- 8 अगस्त (शाम 5 बजे) से 10 अगस्त (शाम 4:59 बजे)
  • तीसरे राउंड की सीट अलॉटमेंट लिस्ट की घोषणा- 13 अगस्त (शाम 5 बजे)
  • छात्रों द्वारा सीट स्वीकृति- 13 अगस्त (शाम 5 बजे) से 17 अगस्त (शाम 4:59 बजे)
  • कॉलेज वैरिफिकेशन और स्वीकृति- 13 अगस्त (शाम 5 बजे) से 18 अगस्त (शाम 4:59 बजे)
  • एडमिशन फीस के ऑनलाइन भुगतान की आखिरी डेट- 19 अगस्त (शाम 4:59 बजे)

मिड-एंट्री फीस देकर ले सकते हैं एडमिशन

जिन छात्रों के आवेदन पहले गलत विषय मैपिंग, अयोग्यता या अमान्य डॉक्यूमेंट्स के कारण अस्वीकार कर दिए गए थे, वो अब 1,000 रुपये का गैर-वापसी योग्य मिड-एंट्री फीस देकर एडमिशन प्रक्रिया में फिर से शामिल हो सकते हैं. ऐसे छात्रों को अपनी प्राथमिकताओं को एडिट करने और विषय-मैपिंग संबंधी किसी भी समस्या को ठीक करने का मौका मिलेगा. इसके अलावा जिन छात्रों को पिछले राउंड में सीट नहीं मिली थी, वो भी इस समय सीमा के दौरान अपनी प्राथमिकताओं को अपडेट कर सकते हैं.

आधिकारिक सूचना में कहा गया है, ‘तीसरे राउंड में अलॉटमेंट 10 अगस्त को शाम 5 बजे तक उपलब्ध छात्रों के आंकड़ों पर आधारित होगा. यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि तीसरे राउंड के न्यूनतम आवंटन अंकों और रैंक का पिछले राउंड के अंकों और रैंक से कोई संबंध नहीं होगा. इस संबंध में किसी भी शिकायत पर विचार नहीं किया जाएगा’.

ये भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली से पासआउट हुए 2764 छात्र, 63 साल के गोपाल कृष्ण को मिली PhD की डिग्री