NEET PG 2025 Exam: नीट पीजी परीक्षा खत्म, NBEMS ने दी एग्जाम कंटेंट शेयर ना करने को लेकर चेतावनी

NEET PG Exam 2025: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट यानी नीट पीजी की परीक्षा खत्म हो गई है और इसी के साथ परीक्षा का आयोजन करने वाली एजेंसी नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने अपने आधिकारिक व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से कैंडिडेट्स के लिए चेतावनी भी जारी कर दी है. एनबीईएमएस ने कहा है कि नीट पीजी अभ्यर्थी किसी भी उद्देश्य के लिए परीक्षा से जुड़ा कोई भी कंटेंट शेयर नहीं कर सकते हैं.

एनबीईएमएस व्हाट्सएप चैनल पर जारी चेतावनी मैसेज में कहा गया है, ‘एनबीईएमएस स्पष्ट रूप से कैंडिडेट्स को इस परीक्षा की किसी भी या कुछ कंटेंट को पूर्ण रूप से या आंशिक रूप से किसी भी रूप में या किसी भी माध्यम से मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल रूप से किसी भी उद्देश्य के लिए प्रसारित करने या प्रकाशित करने से रोकता है’.

शेयर ना करें एग्जाम रिलेटेड कंटेंट

एनबीईएमएस ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा के सूचना बुलेटिन में नीट पीजी नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट के बारे में पता चला और उन्होंने इसे स्वीकार किया. बोर्ड ने कहा, ‘नीट-पीजी परीक्षा का संचालन सिर्फ एनबीईएमएस द्वारा किया जाता है. इस परीक्षा की विषयवस्तु गोपनीय, स्वामित्व वाली है और एनबीईएमएस के स्वामित्व में है’. इसमें ये भी कहा गया है कि इस परीक्षा का कोई भी कंटेंट दोस्तों, परिचितों या तीसरे पक्ष के साथ शेयर नहीं की जानी चाहिए, जिसमें ऑनलाइन माध्यमों या सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करना भी शामिल है’.

एग्जाम कंटेंट शेयर किया तो रद्द हो जाएगी उम्मीदवारी

बोर्ड ने कहा है कि जो अभ्यर्थी नीट पीजी नॉन-डिस्क्लोजर एग्रीमेंट का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी और उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी. नीट पीजी परीक्षा 3 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक देशभर के परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित मोड पर एक ही पाली में आयोजित की गई. इस परीक्षा में लाखों छात्र शामिल हुए. हर साल इस परीक्षा में 2 लाख से अधिक छात्र शामिल होते हैं. डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) की 26,699 सीटें, मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) की 13,886 सीटें और पीजी डिप्लोमा की 922 सीटों पर एडमिशन के लिए यह परीक्षा पास करनी जरूरी होती है.

ये भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली से पासआउट हुए 2764 छात्र, 63 साल के गोपाल कृष्ण को मिली PhD की डिग्री