School Assembly News Updates: देश-विदेश की इन खबरों से आज करें स्कूल असेंबली की तैयारी

हर दिन की शुरुआत नई जानकारी और ताजगी के साथ होनी चाहिए. आज की प्रार्थना सभा में हम जानेंगे कि देश-दुनिया में क्या हो रहा है. कहां तेज बारिश की चेतावनी दी गई है, किसने जीता खेलों में पदक और किन घटनाओं ने दुनिया का ध्यान खींचा है. समाचारों से हमें न सिर्फ जानकारी मिलती है, बल्कि यह भी समझ आता है कि हम अपने समाज, देश और दुनिया से कैसे जुड़े हैं. यहां बताई जा रही खबरों से छात्र स्कूल असेंबली की तैयारी कर सकते हैं.

नेशनल न्यूज

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में हवाई प्लेटफॉर्म (ड्रोन, पैराग्लाइडिंग आदि) पर 16 अगस्त तक प्रतिबंध.
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावनगर-अयोध्या साप्ताहिक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
  • FSSAI ने आयुर्वेद आहार की अंतिम सूची जारी की, जिससे पारंपरिक भोजन को बढ़ावा मिलेगा.
  • प्रधानमंत्री ने नागरिकों से स्वदेशी उत्पादों को अपनाने और स्थानीय सामानों का समर्थन करने की अपील की.
  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले, आंध्र प्रदेश की सड़कों को दो साल में अमेरिका जैसा बना देंगे.
  • केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत में सस्ते कृषि आयात की कोशिशें नाकाम, किसानों के हित सुरक्षित हैं.
  • उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक वाहन के नहर में गिरने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने गोंडा दुर्घटना पर शोक जताया और प्रधानमंत्री राहत कोष से सहायता की घोषणा की.
  • आईएमडी ने देशभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, कुछ राज्यों में रेड अलर्ट.
  • बिहार संग्रहालय द्विवार्षिक 2025 का आयोजन 7 अगस्त से पटना में शुरू होगा.

स्पोर्ट्स न्यूज

  • पहलवान लैकी ने रजत पदक जीता, जबकि सितेंदर अंडर-17 कुश्ती विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे.
  • मुरली श्रीशंकर ने कोसानोव मेमोरियल में लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया.
  • इंडियन ग्रां प्री 3 में ओलंपियन तजिंदरपाल, सर्वेश, और विथ्या ने लुधियाना में जीत दर्ज की.
  • WTT स्टार कंटेंडर में मानुष और दीया की जोड़ी मिश्रित युगल के फाइनल में पहुंची.
  • केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने बताया कि भारत मछली उत्पादन में दुनिया में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है.

इंटरनैशनल न्यूज

  • यूक्रेन के ड्रोन हमले के बाद रूस के सोची तेल डिपो में आग लग गई.
  • पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा ने अफगान नागरिकों को POR कार्ड की समय सीमा खत्म होने के बाद देश छोड़ने का आदेश दिया.
  • बलूचिस्तान ने पाकिस्तान सरकार के आदेशों को नजरअंदाज कर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू कीं.
  • रूस ने दावा किया कि रात भर में 112 यूक्रेनी ड्रोन हमलों को रोका गया
  • रूस के कुरील द्वीप समूह में 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.
  • भारत ने अमेरिका के डलास शहर में नया वाणिज्य दूतावास केंद्र खोला.
  • जापान के ओसाका विश्व एक्सपो में भारत मंडप में 20,000 लोगों ने दौरा किया.
  • पुर्तगाल में भीषण गर्मी के चलते जंगलों में आग की चेतावनी जारी.

ये भी पढ़ें – रेलवे में होगी 3000 से अधिक पदों पर भर्तियां, इस डेट से करें आवेदन