DU NCWEB 2nd Cutoff: दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) नेनॉन कॉलेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) में दाखिला के लिए दूसरी कटऑफ जारी कर दी है. एनसीवेब की दूसरी कटऑफ में कई सेंटरों में दाखिला बंद हो गए हैं तो इसी तरह बीए प्राेग्राम समेत बीकॉम में दाखिला के लिए दूसरी कटऑफ में 5 से 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि एनसीवेब की दूसरी कटऑफ में कितनी की गिरावट दर्ज हुई है.
इन सेंटरों में बंद दाखिला
एनसीवेब की दूसरी कटऑफ में बीकाॅम में दाखिला के लिए सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, हंसराज काॅलेज, मिरांडा हाउस में दाखिला बंद हो गया है. इसी तरह बीए प्रोग्राम हिस्ट्री एंड पॉलिटिकल साइंस में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए डीडीयू कॉलेज, जेडीएम कॉलेज, महाराजा अग्रसेन कॉलेज, मैत्रेयी कॉलेज, रामानुजन कॉलेज, हंसराज कॉलेज, मिरांडा हाउस कॉलेज में दाखिला बंद हो गया है.
बीकॉम में इतनी कटऑफ में लें दाखिला
डीयू एनसीवेब की दूसरी कटऑफ में राजधानी कॉलेज में बीकॉम की कटऑफ सबसे ऊंची रही है. राजधानी कॉलेज में सामान्य श्रेणी की छात्राएं 68 फीसदी नंबरों के साथ ही दाखिला ले सकती है. इसके बाद माता सुंदरी कॉलेज में 65 फीसदी नंबरों के साथ बीकॉम में दाखिला मिलेगा. वहीं इसके बाद लक्ष्मीबाई कॉलेज में 63 फीसदी, केशव महाविद्यालय में 62 फीसदी नंबरों के साथ छात्राएं बीकॉम में दाखिला ले सकती हैं. दूसरी कटऑफ में सामान्य श्रेणी की छात्राएं सबसे कम 48 फीसदी अंकों के साथ अदिति महाविद्यालय में दाखिला ले सकती हैं.
बीए प्रोग्राम में दाखिला की कटऑफ
एनसीवेब दूसरी कटऑफ के आधार पर बीए प्रोग्राम में कई सेंटरों में दाखिला बंद हो गया है. वहीं दूसरी कटऑफ के आधार पर सामान्य श्रेणी की छात्राएं बीए प्रोग्राम पॉलिटिकल एंड हिस्ट्री में सबसे कम 45 फीसदी में भगिनी निवेदिता काॅलेज में दाखिला लिया जा सकता है. इसी तरह अदिति महाविद्यालय में 48 फीसदी, श्री अरविंदो कॉलेज में 50 फीसदी, पीजीडीएवी कॉलेज में 53 फीसदी, आर्यभट्ट कॉलेज में 56 फीसदी, अंबेडकर कॉलेज में 58 फीसदी पर दाखिला लिया जा सकता है.
इसी तरह सामान्य श्रेणी की छात्राएं दूसरी कटऑफ के आधार पर बीए प्रोग्रामइकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस में भगिनी निवेदिता काॅलेज में 49 फीसदी, अदिति महाविद्यालय में 52 फीसदी, सत्यवती कॉलेज में 52 फीसदी, अंबेडकर कॉलेज में 54 फीसदी नंबरों पर दाखिला लिया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-DU UG Admission: डीयू यूजी में 71 हजार से अधिक एडमिशन, बची हुई सीटों के लिए 13 अगस्त को आएगी तीसरी लिस्ट