राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद् (NCERT) 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स लेकर आया है. ये ऑनलाइन कोर्स पूरी तरह फ्री उपलब्ध हैं. एनसीईआरटी की तरफ से 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए ये ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. इन कोर्सों में दाखिला के लिए एक सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.
आइए जानते हैं कि 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए लाए गए एनसीईआरटी के ये काेर्स कौन से हैं. इन कोर्सों को करने के बाद छात्रों को क्या फायदा होगा. रजिस्ट्रेशन कहां और कैसे कराया जा सकता है?
SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध हैं ये काेर्स
एनसीईआरटी की तरफ से एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए Massive Open Online Courses (MOOCs) की शुरुआत की गई है. ये कोर्स SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए इन छात्रों के लिए फ्री हैं. SWAYAM प्लेटफॉर्म को माेबाइल, कम्प्यूटर और लैपटॉप में आसानी से एक्सेस किया जा सकता है.
कोर्सों में क्या है खास
SWAYAM प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध इन कोर्सों में विषयवार वीडियो लेक्चर उपलब्ध हैं, जिन्हें अनुभवी शिक्षकों ने तैयार किया है. इसके साथ ही छात्रों को पढ़ने के लिए प्रिंट स्टडी मैटेरियल भी मिलेगा. वह पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं कोर्स के दौरान टेस्ट, क्विज भी आयोजित होगा. इससे छात्र सेल्फ रिव्यू कर सकेंगे. इसके साथ ही कोर्स का स्टडी मैटेरियल 24 घंटे उपलब्ध रहेगा. वहीं छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए एक्सपर्ट से एडवाइज जैसे फीचर भी हैं.
कैसे कराना होगा रजिस्ट्रेशन, फिर क्या होगा
एनसीईआरटी की तरफ से उपलब्ध 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए उपलब्ध इन फ्री ऑनलाइन कोर्सों में दाखिला के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म swayam.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को खुद की लॉगइन आईडी बनानी होगी. इसके बाद कोर्स चुन कर खुद को रजिस्टर्ड करना होगा.
रजिस्ट्रेशन के लिए आखिरी तारीख 1 सितंबर 2024 रखी गई है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले छात्र 7 से 9 सितंबर तक ऑनलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य नहीं है, जो छात्र परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराएंगे वह 10 से 15 सितंबर तक आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. कोर्स 15 सितंबर को खत्म होगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा.
ये भी पढ़ें;CBSE 12th Biology Sample Paper: सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी के कौन से सवाल हैं खास? जानें कैसा आता है पेपर!