Pariksha Pe Charcha: परीक्षा पे चर्चा 2025 का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज, जानें एक महीने में कितने रजिस्ट्रेशन पर मिला ये सम्मान

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास पहल पर शुरू हुए परीक्षा पे चर्चा 2025 कार्यक्रम को बड़ी सफलता मिली है. इस कार्यक्रम का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज हो गया है. यह रिकॉर्ड एक महीने में किसी नागरिक मंच पर सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन का है. सोमवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की तरफ से दिल्ली में आयोजित एक खास कार्यक्रम में इस रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया गया. इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

एक महीने में 3 करोड़ 53 लाख रजिस्ट्रेशन

परीक्षा पे चर्चा 2025 का नाम गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड में एक महीने में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन को लेकर दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक परीक्षा पे चर्चा 2025 को लेकर एक महीने में 3 करोड़ 53 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

इसको लेकर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसके अलावा परीक्षा पे चर्चा 2025 को देशभर में 21 करोड़ से ज्यादा लोगों ने टीवी, इंटरनेट और सोशल मीडिया पर देखा. उन्होंने कहा कि परीक्षा पे चर्चा अब सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं रहा बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी अभियान बन गया है, जो बच्चों को आत्मविश्वास और तनाव मैनेजमेंट की प्रेरणा देता है. उन्होंने कहा कि इस कामयाबी का श्रेय देश के हर छात्र, माता-पिता, शिक्षक और स्कूलों को जाता है, जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

वहीं इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम ने बच्चों के लिए नए करियर विकल्पों और तनावमुक्त पढ़ाई की दिशा में रास्ता खोला है. वहीं जितिन प्रसाद ने कहा कि MyGov ने तकनीक के जरिए इस कार्यक्रम को लोगों तक पहुंचाया और लोगों को सरकार से जोड़ा.

2018 में शुरू हुआ था परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

पीएम मोदी की पहल पर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन साल 2018 से शुरू किया गया था. तब से ये कार्यक्रम साल में एक बार बोर्ड परीक्षाओं से पहले आयोजित किया जाता है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी देश के छात्रों और उनके माता-पिता और शिक्षकों से सीधे बात करते हैं. इसमें वो पढ़ाई और परीक्षा के तनाव को कम करने की सलाह देते हैं ताकि छात्र बिना डरे और खुशी से परीक्षा की तैयारी कर सकें. कार्यक्रम की शुरुआत तालकटोरा स्टेडियम से हुई थी.

ये भी पढ़ें;CBSE 12th Biology Sample Paper: सीबीएसई 12वीं बायोलॉजी के कौन से सवाल हैं खास? जानें कैसा आता है पेपर!