दिल्ली विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट कोर्स में दाखिला की प्रक्रिया अभी चल रही है. वहीं इसी बीच डीयू के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) के प्लेसमेंट सेल ने घोषणा की है कि इस साल के प्लेसमेंट में काॅलेज को कुल 520 से अधिक जाॅब ऑफर प्राप्त हुए हैं. इस बार के प्लेसमेंट में पिछले वर्ष की तुलना में 19% अधिक रहा, जो 51.5 करोड़ रुपए था. वहीं अधिकतम प्लेसमेंट पैकेज 36 लाख रुपए रहा.
इस साल के लास्ट प्लेसमेंट के साथ इंटर्नशिप ऑफर में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सीजन के दौरान 120 से अधिक इंटर्नशिप ऑफर प्राप्त हुए थे, जिनका कुल प्लेसमेंट 57.2 लाख रुपए तक पहुंच गया था. प्लेसमेंट सेल के आंकड़ों के अनुसार इंटर्नशिप के लिए अधिकतम पैकेज 2.2 लाख रुपए महीना रहा. वहीं सालाना स्टाइपेंड में इस बार पिछले वर्ष से 12.5% की बढ़ोतरी रही.
2024-25 प्लेसमेंट सीजन में मैकिन्से एंड कंपनी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, बैन एंड कंपनी, ब्लैकस्टोन, नोमुरा, ड्यूश बैंक, डी शॉ, एफटीआई कंसल्टिंग, एक्सेंचर स्ट्रैटेजी, एबी इनबेव, केप्लर तोप जैसी कई कंपनियां शामिल हुए थे.
डीयू का सबसे बेस्ट काॅलेज
SRCC प्लेसमेंट और एडमिशन में डीयू के सबसे अच्छे काॅलेजों में से एक है. 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए सीट आवंटन के पहले दौर में यह देश भर में काॅमर्स छात्रों के लिए शीर्ष विकल्पों में से एक के रूप में रहा. हिंदू कॉलेज और सेंट स्टीफन कॉलेज के साथ, SRCC ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) स्कोर के आधार पर इस बार अधिक कट-ऑफ दर्ज किए.
बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए, हिंदू कॉलेज ने इस वर्ष सामान्य श्रेणी में 1,000 में से 950.58 पर सबसे अधिक कट-ऑफ दर्ज किया. अन्य शीर्ष मानविकी कार्यक्रमों में हिंदू कॉलेज में बीए कार्यक्रम (इतिहास + राजनीति विज्ञान) के लिए 936.18 कट-ऑफ रहा. डीयू के सभी काॅलेजों के यूजी और पीजी कोर्स में दाखिला सीयूईटी स्कोर के जरिए होता है.
ये भी पढ़ें – NEET UG चाॅइस फिलिंग और सीट लाॅकिंग प्रोसेस पर MCC ने लगाई रोक