SBI Clerk Recruitment 2025: एसबीआई क्लर्क के 6,589 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें किस राज्य में कितनी वैकेंसी

भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई (SBI) में क्लर्क के हजारों पदों पर भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए 6 अगस्त यानी आज से आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई. अगर आप भी एसबीआई में जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) यानी क्लर्क बनना चाहते हैं तो एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट https://sbi.co.in/ पर जाकर फटाफट अप्लाई कर दें. आवेदन करने की आखिरी डेट 26 अगस्त निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत एसबीआई में क्लर्क के कुल 6,589 पद भरे जाएंगे.

नोटिफिकेशन के मुताबिक, एक कैंडिडेट सिर्फ एक ही राज्य के लिए आवेदन कर सकता है. आवेदकों को ये ध्यान देना होगा कि वो जिस राज्य के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उन्हें वहां की स्थानीय भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए यानी उन्हें उस स्थानीय भाषा को पढ़ना, लिखना, बोलना और समझना आना चाहिए.

SBI Clerk Recruitment 2025: राज्यवार वैकेंसी की संख्या

  • उत्तर प्रदेश- 514 पद
  • महाराष्ट्र- 476 पद
  • तमिलनाडु- 380 पद
  • आंध्र प्रदेश- 310 पद
  • कर्नाटक- 270 पद
  • पश्चिम बंगाल- 270 पद
  • बिहार- 260 पद
  • राजस्थान- 260 पद
  • तेलंगाना- 250 पद
  • केरल- 247 पद
  • गुजरात- 220 पद
  • छत्तीसगढ़- 220 पद

SBI Clerk Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के छात्र भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते कि उन्हें निर्देशित कटऑफ डेट (31 दिसंबर 2025 तक या उससे पहले) तक अपना ग्रेजुएशन सर्टिफिकेशन दिखाना होगा.

उम्र सीमा: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 20 से 28 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र सीमा में छूट दी जाएगी, जैसे ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 3 साल की छूट और एससी-एसटी कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलेगी.

SBI Clerk Recruitment 2025 Official Notification

Direct Link To Apply SBI Clerk Recruitment 2025

SBI Clerk Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट्स को 750 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है. आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.

SBI Clerk Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

एसबीआई क्लर्क बनने के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों की चयन प्रक्रिया से गुजरना होगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, जिसमें पास होने के बाद उम्मीदवार दूसरे चरण में मुख्य परीक्षा में शामिल हो पाएंगे. फिर जो कैंडिडेट मुख्य परीक्षा पास कर जाएंगे, उन्हें स्थानीय भाषा का टेस्ट देना होगा. हालांकि ये टेस्ट उन कैंडिडेट्स के लिए होगा, जिन्होंने राज्य की स्थानीय भाषा 10वीं या 12वीं स्तर पर नहीं पढ़ी है.

SBI Clerk Recruitment 2025 Exam Pattern: परीक्षा का पैटर्न क्या है?

एसबीआई क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 1 घंटे की होगी, जिसमें 100 अंकों के कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे. इसमें न्यूमेरिकल एबिलिटी, रीजनिंग एबिलिटी और अंग्रेजी भाषा के सवाल शामिल होंगे. वहीं, मुख्य परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. इसमें कुल 190 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह परीक्षा 2 घंटे 40 मिनट की होगी. इसमें सामान्य/वित्तीय जागरुकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग, सामान्य अंग्रेजी और कंप्यूटर योग्यता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार CGL 2025 का नोटिफिकेशन जारी, 1481 पदों के लिए ग्रेजुएट 18 अगस्त से करें आवेदन