बायोमेडिकल रिसर्च में क्या है बेसिक कोर्स, घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई, सर्टिफिकेट के लिए देनी होगी परीक्षा

Biomedical Research Course: डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहे हैं या मेडिकल कॉलेज में पढ़ा रहे हैं तो रिसर्च की बेसिक नॉलेज जरूरी है. अगर आप भी घर बैठे ऐसा कोई कोर्स करने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च की ओर से चलाए जा रहे बेसिक कोर्स इन बायोमेडिकल रिसर्च स्टूडेंट्स और टीचर्स को रिसर्च की इसी बुनियादी स्किल्स सिखाने के लिए है. यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन है. इसे कभी भी शुरू कर सकते हैं. कोर्स पूरा होने के बाद परीक्षा देकर सर्टिफिकेट भी पा सकते हैं. मेडिकल फील्ड में अब इस कोर्स की डिमांड है.

घर बैठे कर सकते हैं कोर्स

इस कोर्स की खासियत है कि पूरी तरह से ऑनलाइन है और साल भर चलता है, जिससे आप अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी इसमें दाखिला ले सकते हैं और इसे पूरा कर सकते हैं, यानि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.

सर्टिफिकेट के लिए देनी होगी परीक्षा

कोर्स पूरा करने के बाद ई-सर्टिफिकेट मिलेगा. यह सर्टिफिकेट ऑनलाइन, ऑफसाइट, प्रॉक्टर्ड परीक्षा देने के बाद मिलेगा यानी यह परीक्षा किसी की निगरानी में देनी होगी. परीक्षा की तारीख और पूरी जानकारी ICMR की वेबसाइट nie.gov.in/icmr_sph/BCBR पर मिलेगी. वेबसाइट पर कोर्स का सिलेबस, रजिस्ट्रेशन कैसे करें और कोर्स में हिस्सा लेने के लिए क्या योग्यताएं चाहिए की जानकारी भी है.

मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए हुआ अनिवार्य

एविडेंस बेस्ड मेडिसिन का चलन बढ़ने की कारण रिसर्च की जानकारी वाले होनी जरूरी हो गई है. यह कोर्स मेडिकल स्टूडेंट्स और टीचर्स दोनों के लिए फायदेमंद है. 11 दिसंबर 2019 को मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के फैसला के मुताबिक सभी पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए दूसरे सेमेस्टर के खत्म होने तक यह कोर्स पूरा करना अनिवार्य कर दिया है.

टीचर्स के लिए भी जरूरी

कोर्स सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि मेडिकल टीचर्स के लिए भी जरूरी है. टीचर्स को पढ़ाने के साथ-साथ रिसर्च की भी नॉलेज होनी जरूरी है. इसी वजह से 12 फरवरी 2020 को एक नया नियम लागू किया गया, जिसके अनुसार मेडिकल टीचर्स को प्रमोशन पाने के लिए यह BCBR कोर्स करना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: IAS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये परिवार, देश को दिए हैं 6 सिविल सेवक, पढ़ें सफलता की अनोखी कहानी