फिलहाल सरकारी बैंकों में भर्तियों का दौर चल रहा है. हाल ही में एसबीआई क्लर्क की वैकेंसी निकली है और अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी सीधे मैनेजर के पदों पर भर्तियां निकाल दी हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी डेट 26 अगस्त निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 417 पद भरे जाएंगे.
Bank of Baroda Recruitment 2025: वैकेंसी डिटेल्स
- मैनेजर (सेल्स): 227 पद
- ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स: 142 पद
- मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स: 48 पद
Bank of Baroda Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?
मैनेजर (सेल्स) पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, जबकि ऑफिसर एग्रीकल्चर सेल्स और मैनेजर एग्रीकल्चर सेल्स पदों के लिए कैंडिडेट्स के पास एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर, पशुपालन, वेटनरी साइंस, डेयरी साइंस, मत्स्य विज्ञान, मत्स्य पालन, एग्रीकल्चर मार्केटिंग एंड को-ऑपरेशन, को-ऑपरेशन एंड बैंकिंग, एग्रो फॉरेस्ट्री, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, बीटेक बायोटेक्नोलॉजी, फूड साइंस, एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, फूड टेक्नोलॉजी, डेयरी टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग, सेरीकल्चर या मत्स्य इंजीनियरिंग में चार साल की डिग्री होनी चाहिए.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा है कि ‘किसी भी संगठन में योग्यता के बाद 6 महीने से कम का अनुभव और लिपिकीय कैडर में अनुभव मान्य नहीं होगा’.
Bank of Baroda Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क कितना है?
सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है, जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, ईएसएम/डीईएसएम और महिला कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
Bank of Baroda Recruitment 2025 Official Notification
Bank of Baroda Recruitment 2025 Apply: कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाएं.
- फिर होमपेज पर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
- उसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और जरूरी डिटेल्स के साथ आवेदन पत्र भरें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- उसके बाद अपना फॉर्म सबमिट करें.
- आगे की जरूरत के लिए फॉर्म की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.
Bank of Baroda Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इस भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन परीक्षा, साइकोमेट्रिक टेस्ट या कोई अन्य परीक्षा शामिल हो सकती है. ऑनलाइन परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को ग्रुप डिस्कशन और/या इंटरव्यू में शामिल होना होगा. हालांकि अगर पात्र आवेदनों की संख्या अधिक या कम है, तो बैंक शॉर्टलिस्टिंग मानदंड या इंटरव्यू प्रक्रिया को अपने अनुसार बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है. आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि चयनित उम्मीदवार बैंक ज्वाइन करने की तारीख से 12 महीने की अवधि तक प्रोबेशन पर रहेंगे.
ये भी पढ़ें: SBI क्लर्क के 6,589 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें किस राज्य में कितनी वैकेंसी