Bihar Govt Sarkari Naukri 2025: बिहार में चुनाव से पहले सरकारी नौकरियों की बहार, ग्रेजुएट से लेकर 10वीं पास तक के लिए निकली हैं भर्तियां

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले इन दिनों सरकारी नौकरियों की बहार है. राज्य सरकार की ओर से विभिन्न विभागों में बहाली का विज्ञापन जारी किया गया है. इसमें ग्रेजुएट से लेकर 10वीं तक के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. कुछ भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, तो कुछ के लिए शुरू होने वाली है. मौजूदा समय में राज्य में कुल 7000 से अधिक पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया है. आइए जानते हैं कि बिहार में किन भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से स्वास्थ्य विभाग राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज पटना एवं बेगूसराय के विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 88 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 8 अगस्त तक बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 15 जुलाई से ही शुरू है.

BSSC Office Attendant Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए 3727 नौकरियां

बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने कार्यालय सहायक के कुल 3727 पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी किया है. आवेदन की प्रक्रिया 25 अगस्त से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी. इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं. चयन लिखित परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आयोग की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

BSSC CGL 2025: ग्रेजुएट लेवल सीजीएल का नोटिफिकेशन जारी

बीएसएससी ने ग्रेजुएट लेवल सीजीएल 2025 का विज्ञापन जारी किया है. कुल 1481 पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके लिए अभ्यर्थी 18 अगस्त से 17 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं. सीजीएल 2025 के लिए अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. सिलेक्शन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा.

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी डिटेल

Bihar Govt Jobs 2025: 2747 पदों पर होगी बहाली

बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) ने 2747 पदों पर बहाली निकाली है. इसके लिए कैंडिडेट 18 अगस्त तक सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 30 जुलाई से ही शुरू है. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए तहत ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, क्षेत्र समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक सहित विभिन्न पदों को भरा जाना है. इस बहाली के लिए ग्रेजुएट अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं.

पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ये भी पढ़ें – SBI में निकली क्लर्क पदों पर बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन