बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को आंसर-की और रिजल्ट का इंतजार है. परीक्षा का आयोजन 6 दिनों तक राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. इस परीक्षा के जरिए राज्य पुलिस में कांस्टेबल के कुल 19838 पदों पर भर्तियां की जानी हैं. एग्जाम में कुल करीब 16,73,586 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आइए जानते हैं कि आंसर-की और रिजल्ट पर क्या अपडेट है.
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में 16 जुलाई, 20, 23, 27, 30 और 3 अगस्त को किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रोविजनल आंसर-की 14 अगस्त तक जारी की जा सकती है. इस पर अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने का भी समय दिया जाएगा. इस पर प्राप्त आपत्तियों के निपटारे के बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
Bihar Police Constable Answer Key 2025: कहां और कैसे चेक करें आंसर-की?
- आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए कांस्टेबल आंसर-की 2025 लिंक पर क्लिक करें.
- आंसर-की पीडीएफ के रूप में स्क्रीन पर आ जाएगी.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
Bihar Police Constable Result 2025: रिजल्ट के बाद आगे क्या?
लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थी पीएसटी, पीईटी आदि आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद बोर्ड की ओर से पीएसटी आदि का शेड्यूल जारी किया जाएगा.इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल तक चली थी.
अधिकतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास मांगी गई थी. कुल पदों में 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए थे. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. वहीं आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई थी.
एससी व एसटी के लिए आवेदन शुल्क 180 रुपए और अन्य सभी कैटेगरी के लिए 675 रुपए निर्धारित की गई थी. चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के जरिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें – बिहार में निकली विभिन्न विभागों में बहाली, 10वीं पास के लिए भी मौका