UPSC Success Story: ‘IAS की फैक्ट्री’ है राजस्थान का ये परिवार, देश को दिए हैं 6 सिविल सेवक, पढ़ें सफलता की अनोखी कहानी

यूपीएससी देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसमें पास करना हर किसी के बस की बात नहीं होती. बहुत से लोग सालों-साल तैयारी करते हैं, फिर भी एग्जाम क्रैक नहीं कर पाते, जबकि कुछ ऐसे भी होते हैं, जो पहले या दूसरे प्रयास में ही सफलता हासिल कर लेते हैं. वहीं, देश में ऐसे भी कई परिवार हैं, जिसमें एक नहीं बल्कि कई सारे अफसर हैं, जिन्होंने यूपीएससी क्रैक किया है. आज हम आपको ऐसे ही एक परिवार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें 1-2 नहीं बल्कि 6 सिविल सेवक हैं. राजस्थान के इस परिवार को ‘IAS की फैक्ट्री’ भी कहा जाता है. आइए जानते हैं इस परिवार के बारे में.

यह परिवार राजस्थान के सवाई माधोपुर का है, जिसमें अर्नब प्रताप सिंह हैं. अर्नब बामनवास गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने साल 2022 में यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया 430वीं रैंक हासिल की थी. अगर उनकी पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने लखनऊ के मशहूर सिटी मॉन्टेसरी स्कूल और उसके बाद दिल्ली के डीपीएस (दिल्ली पब्लिक स्कूल) से पढ़ाई की. इसके बाद अर्नब ने लखनऊ के मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और फिर अपने परिवार के बड़ों के नक्शेकदम पर चलते हुए सिविल सेवा में जाने का फैसला किया.

ऑफिसर हैं परिवार के 6 लोग

अर्नब के परिवार में उनके पिता बाबूलाल मीणा साल 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जबकि उनके चाचा डॉ. बत्तीलाल मीणा रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. इतना ही नहीं, अर्नब के दो चचेरे भाई भी आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने साल 2016 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी. इसके अलावा, परिवार की सदस्य वीणा मीणा भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. वह 1993 बैच की अधिकारी रही हैं. इस परिवार के सदस्य दशकों से प्रशासनिक सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं. यह परिवार यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.

टीना डाबी के परिवार में भी हैं कई अधिकारी

साल 2015 की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी तो खुद आईएएस अधिकारी हैं ही, साथ ही उनके परिवार में भी कई अधिकारी हैं. टीना डाबी के पति प्रदीप गवांडे भी आईएएस अधिकारी हैं और उनकी बहन रिया डाबी भी आईएएस हैं. वहीं, रिया के पति मनीष कुमार आईपीएस अधिकारी हैं. हाल ही में उन्हें डूंगरपुर जिले का नया एसपी बनाया गया है. इतना ही नहीं, टीना और रिया के पिता जसवंत डाबी भारतीय इंजीनियरिंग सेवा से हैं और उनकी मां हिमाली कांबले रिटायर्ड आईईएस अधिकारी हैं.

ये भी पढ़ें: DU के इस कॉलेज में 36 लाख का पैकेज, 500 से अधिक स्टूडेंट्स को मिली नौकरी