BSF Constable Recruitment 2025: बीएसएफ में कांस्टेबल की बंपर भर्ती, 3588 पदों के लिए फटाफट करें अप्लाई

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ (BSF) ने कांस्टेबल के कई पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की आखिरी डेट 23 अगस्त 2025 निर्धारित की है. वहीं, आवेदन में सुधार करने के लिए विंडो 24 अगस्त को खुलेगी और 26 अगस्त को बंद होगी. इस भर्ती अभियान के तहत बीएसएफ में कांस्टेबल के कुल 3588 पद भरे जाएंगे.

BSF Constable Recruitment 2025 Eligibility Criteria: पात्रता मानदंड क्या हैं?

शैक्षणिक योग्यता: इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा संबंधित ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट भी होना चाहिए.

उम्र सीमा: आवेदकों की उम्र ऑनलाइन आवेदन की आखिरी डेट तक 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को सरकारी नियमानुसार ऊपरी उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी.

BSF Constable Recruitment 2025 Application Fee: आवेदन शुल्क क्या है?

सामान्य, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन फीस 100 रुपये है और इस शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग/क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नजदीकी रजिस्टर्ड कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से किया जाना चाहिए. वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, बीएसएफ में कार्यरत कर्मियों और पूर्व सैनिकों को आवेदन फीस के भुगतान से छूट दी गई है.

BSF Constable Recruitment 2025 Official Notification

Direct Link To Apply BSF Constable Recruitment 2025

BSF Constable Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?

इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन शामिल है. इन सभी चरणों में पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा, जो कि उनकी शारीरिक और चिकित्सा फिटनेस का आकलन करने के लिए अधिकारियों के मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के तहत हर महीने पे-स्केल 21,700 रुपये से 69,100 रुपये के मुताबिक सैलरी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: इंडियन नेवी में निकली बंपर वैकेंसी, 1200+ पदों के लिए 13 अगस्त से आवेदन