अगर आप भी भारतीय नौसेना में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय नौसेना ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के 1200 से अधिक पदों पर भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी डेट 2 सितंबर 2025 है. ये भर्तियां विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों जैसे इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, जहाज निर्माण और हथियार प्रणालियों से संबंधित हैं. इस भर्ती अभियान के तहत इंडियन नेवी में सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड के कुल 1,266 पद भरे जाएंगे.
आधिकारिक सूचना के मुताबिक, एक कैंडिडेट सिर्फ एक ही ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं. योग्य उम्मीदवारों को उनके चुने हुए ट्रेड की परीक्षा देने के लिए एक प्रवेश पत्र दिया जाएगा. चूंकि सभी ट्रेड परीक्षाएं एक ही तारीख और समय पर होती हैं, इसलिए अभ्यर्थी सिर्फ उसी ट्रेड के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्होंने अपना आवेदन पत्र सबमिट किया था. जिन उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा पास कर ली है और जिनके पास आईटीआई सर्टिफिकेशन या संबंधित सैन्य/औद्योगिक प्रशिक्षण है, वो सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Indian Navy Recruitment 2025 Apply: आवेदन कैसे करें?
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.
- पहले चरण में प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
- फिर अपना आवेदन पत्र भरें.
- उसके बाद अपनी फोटो और साइन सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब आवेदन पत्र को ध्यान से देखें और उसके बाद सबमिट कर दें.
Indian Navy Recruitment 2025 Selection Process: चयन प्रक्रिया क्या है?
इन पदों के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और उसके बाद एक स्किल/ट्रेड परीक्षा शामिल है. आवेदन के बाद शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जिसमें उनके ट्रेड ज्ञान और सामान्य कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा. ये परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवारों को अपनी व्यावहारिक क्षमताओं का प्रदर्शन करने के लिए स्किल/ट्रेड परीक्षा में भाग लेना होगा. फिर उसमें सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वैरिफिकेशन किया जाएगा और उसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा.
आधिकारिक सूचना के अनुसार, ‘यार्ड ट्रेड के अनुसार प्रोविजनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. उम्मीदवार को सिर्फ उसी यार्ड ट्रेड यानी यार्ड/यूनिट के ट्रेडों में मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा जिसके लिए उनका एडमिट कार्ड जारी किया गया था’. चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 19,900 रुपये से 63,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 539 पदों पर भर्ती, 18 अगस्त से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया