AMU Fee Hike: एएमयू में फीस बढ़ोतरी पर बवाल, अब छात्रों को मिला ओवैसी का साथ, बोले- असहनीय है

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय यानी एएमयू (AMU) में फीस बढ़ोतरी को लेकर खूब हो-हंगामा मचा हुआ है. छात्रों का विरोध प्रदर्शन कई दिनों से जारी है. बीते दिनों प्रदर्शनकारी छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर के अंदर मानव श्रृंखला बनाई और फीस वापसी की मांग की. अब छात्रों को इस विरोध प्रदर्शन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी का भी साथ मिल गया है. ओवैसी ने एएमयू की बढ़ी हुई फीस पर विरोध जताया है और कहा है कि फीस में बढ़ोतरी छात्रों के लिए असहनीय है.

ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के जरिए अपना विरोध जताया है. उन्होंने लिखा है, ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ पूरी एकजुटता. विश्वविद्यालय को अपनी फीस वृद्धि जल्द से जल्द वापस लेनी चाहिए. एएमयू के कई छात्र पिछड़े इलाकों और बेहद गरीब परिवारों से आते हैं. फीस में 35%-40% की बढ़ोतरी उनके लिए असहनीय है’.

AMU प्रॉक्टर का छात्रों से अलग दावा

एएमयू प्रॉक्टर वसीम अली ने अपने एक बयान में कहा है कि विश्वविद्यालय ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए 500 रुपये से 1,500 रुपये के बीच फीस में वृद्धि की है, जो मुख्य रूप से बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए है और ये विभिन्न विश्वविद्यालय समितियों द्वारा लिया गया सामूहिक फैसला था. उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि फीस में 40 हजार रुपये या उससे ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ये सच नहीं है. फीस में बढ़ोतरी मामूली और जरूरी है. हम छात्रों को ये बात समझाने की कोशिश कर रहे हैं’.

पोर्टल पर बढ़ी हुई थी कुछ कोर्सेज की फीस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विश्वविद्यालय द्वारा फीस बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन छात्रों ने कहना है कि फीस पोर्टल पिछले महीने जब खोला गया था, तो उन्हें पता चला कि विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए फीस बढ़ा दी गई है. इसके बाद से ही छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया था. छात्रों का कहना है कि इस सत्र में कुछ पाठ्यक्रमों की फीस में लगभग 30-40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. उनका कहना है कि कई ऐसे छात्र भी यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए आते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, गरीब परिवारों से आते हैं और अपने खाने का खर्च तक नहीं उठा पाते. ऐसी स्थिति में भला वो बढ़ी हुई फीस कहां से भर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, अब आंसर-शीट्स का होगा डिजिटल मूल्यांकन