इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICMAI) आज, 11 अगस्त को सीएमए जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स के नतीजे घोषित करेगा. नतीजे ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जारी किए जाएंगे. एग्जाम में शामिल कैंडिडेट एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर आदि के चरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. जून सेशन की परीक्षा का आयोजन 11 जून से 18 जून के बीच देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था.
इस परीक्षा का आयोजन कॉस्ट अकाउंटिंग और मैनेजमेंट अकाउंटिंग के क्षेत्र में विशेषज्ञता प्रदान करने के लिए किया जाता है. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जा सकती है. सीएमएस इंटरमीडिएट और फाइनल कोर्स का एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया गया था. फाइनल कोर्स की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक हुई थी. वहीं इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई थी.
ICMAI CMA June 2025 Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाएं.
- अब जून 2025 इंटरमीडिएट या फाइनल परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी को दर्ज करें और सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
वहीं सीएमए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा का आयोजन दो पालियों में 14 जून को किया गया था. एग्जाम ऑफलाइन OMR सेंटर आधारित मोड में आयोजित किया गया था. नतीजे 8 जुलाई को घोषित किए गए थे. हावड़ा की रिया पोद्दार ने CMA फाउंडेशन परीक्षा में टॉप किया था, जबकि सूरत के अक्षत अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे. विशाखापत्तनम के मोहित दास और ब्यावर की भव्या अग्रवाल ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया था. अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ICMAI की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – नीट यूजी 2025 काउंसलिंग राउंड-1 रिजल्ट आज होगा घोषित, इन स्टेप्स में सबसे पहले करें चेक