देश की सभी यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की दाखिला प्रक्रिया समापन की ओर हैं. इस बीच अगर किसी छात्र ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी डिप्लोमा कोर्साें में दाखिला नहीं लिया तो ऐसे छात्रों के लिए खुशखबरी है. ऐसे छात्र जामिया मिल्लिया इस्लामिया से डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड से अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं.
असल में जामिया के डिस्टेंस एवं ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर ने दाखिला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2025-26 का प्रॉस्पेक्टस जारी किया है. इसके साथ ही दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
31 अगस्त तक करें आवेदन
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के डिस्टेंस एवं ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर ने 8 अगस्त को प्रॉस्पेक्टस 2025-26 जारी किया था. इसके साथ ही दाखिला के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त निर्धारित की गई है. हालांकि बीएड समेत ऐसे कोर्स जिनमें दाखिला के लिए प्रवेश परीक्षा का आयाेजन होना है, उन कोर्सों में दाखिला के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 21 अगस्त है.
वहीं गैर प्रवेश परीक्षा वाले कोर्सों में दाखिला के लिए 31 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है.जामिया की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार आवेदन www.jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन किया जा सकता है. वहीं इस वेबसाइट पर जाकर प्रॉस्पेक्टस भी देखा जा सकता है.
इन कोर्सों में दाखिला के लिए करें आवेदन, दो नए कोर्स भी शुरू
जामिया मिल्लिया इस्लामिया का डिस्टेंस एवं ऑनलाइन एजुकेशन सेंटर ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीजी स्तर पर कई कोर्स संचालित करता है. इन कोर्सों में मौजूदा समय में 20 हजार छात्र रजिस्टर्ड हैं. पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर कोर्सों की बात करें तो इसमें हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, शिक्षा, भूगोल, इतिहास, इस्लामी अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोकप्रशासन, समाजशास्त्र, कॉमर्स में मास्टर प्रोग्राम शामिल हैं.
वहीं ग्रेजुएशन स्तर पर संचालित प्रोग्रामों की बात करें तो इसमेंबीएड, बीए, बीकॉम, बीबीए प्राेग्राम शामिल हैं. तो वहीं इसके अलावा गाइडेंस एंड काउंसलिंग, जिओइन्फोर्मेटिक,लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन एंड गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन, मास मीडिया (हिंदी), मास मीडिया (उर्दू) और टैक्सेशन मेंपीजी डिप्लोमा कोर्स हैं.वहीं इस वर्ष से दो सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी शुरू किए गए हैं, जिनमें सूचना प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट और कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क प्रौद्योगिकी में सर्टिफिकेट कोर्स शामिल है.
ये भी पढ़ें-इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बांग्लादेशी छात्रों की पसंद बना जामिया, जानें JMI में क्यों दाखिला ले रहे पड़ोसी देश के स्टूडेंट्स?