Current Affairs Quiz: यूपीएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स बेहद ही मायने रखता है. इस कड़ी में TV9 भारतवर्ष ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब लेकर आया है, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.
आइए जानते हैं कि दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है? भारत के किस शहर को सबसे कम क्राइम सिटी का टैग मिला है? वहीं ये भी जानेंगे कि अमेरिका ने भारत पर एक बार फिर क्यों भारी टैक्स लगाया है?
1. न्यूमबेओ की सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट-2025 के अनुसार दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है?
संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी को दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर घोषित किया गया है. 88.8 स्कोर के साथ यह पहले नंबर पर है. अबू धाबी को लगातार 9वें साल सुरक्षित शहरों में पहला स्थान मिला है.
2. न्यूमबेओ की सेफ्टी इंडेक्स रिपोर्ट-2025 के अनुसार भारत का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है?
5 अगस्त 2025 को जारी डेटा के मुताबिक, मंगलुरु को सुरक्षित शहर माना गया है. न्यूमबेओ एक स्वतंत्र ग्लोबल डाटा प्लेटफॉर्म है, जो किसी देश या शहर में रहने वाले लोगों से सीधे सेफ्टी, अपराध दर, सामाजिक स्थिरता और पुलिस पर भरोसा जैसे मापदंडों पर जानकारी एकत्र करता है. इसमें मंगलुरु की कम अपराध दर और मजबूत नागरिक बुनियादी ढांचे के लिए प्रशंसा की गई है.
3. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अगस्त 2025 में भारत पर कितना प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिससे टैरिफ 50% हो गया है?
भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 25% एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया है. यह आदेश 27 अगस्त से लागू होगा. एग्जीक्यूटिव ऑर्डर में कहा गया है कि रूस से तेल खरीदने की वजह से भारत पर टैरिफ लगाए गए हैं. पहले उन्होंने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया था. अब भारत पर कुल 50% टैरिफ लगेगा. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई को गलत बताया है.
4. जम्मू कश्मीर गृह विभाग ने कश्मीर पर अरुंधति रॉय व नूरानी सहित कई लेखकों की लिखी कितनी पुस्तकों के प्रकाशन पर अगस्त 2025 में प्रतिबंध लगा दिया?
कश्मीर पर 25 पुस्तकों के प्रकाशन पर जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने रोक लगाई है. इसमें एजी नूरानी और अरुंधति रॉय की पुस्तकें हैं. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि ऐसा साहित्य जम्मू-कश्मीर में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने में मदद कर रहा है. इसमें हिस्टोरिक फैक्ट्स से छेड़छाड़ करना, आतंकवादियों की बढ़ा-चढ़ाकर बताना, सुरक्षा बलों का अपमान, धार्मिक कट्टरता, अलगाव को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है.
5. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में 7 अगस्त 2015 को किया था. यह इंटरनेशनल लेवल पर सबसे पुराना कुटीर उद्योगों में से एक है, जिसमें दुनिया का 95% हस्तनिर्मित कपड़ा भारत से जाता है.
6. राष्ट्रीय भाला दिवस (National Javelin Day) कब मनाया जाता है?
एथलीट नीरज चोपड़ा के सम्मान में राष्ट्रीय भाला दिवस मनाया जाता है. टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 अगस्त 2021 को भाला फेंक प्रतियोगिता में भारत को गोल्ड मेडल मिला था. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय भाला दिवस के रूप में घोषित किया.
7. चेस ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप (EWC 2025) का चैंपियन कौन बना?
रियाद में हुए वर्ल्ड कप फाइनल में ग्रैंडमास्टर अलीरेजा फिरोजा को हराकर नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने ईस्पोर्ट्स वर्ल्ड कप चैंपियनशिप जीत है. जीत के बाद कार्लसन को एक ट्राइ एंगल चाबी सौंपी गई, जिसे एक टोटेम में डालना था. इससे ईस्पोर्ट्स विश्व कप चैंपियन के रूप में उनका नाम पक्का हो गया.
8. किस अफ्रीकी देश के रक्षा मंत्री और पर्यावरण मंत्री की मौत अगस्त 2025 में हेलिकॉप्टर दुर्घटना में हो गई?
घाना में 6 अगस्त, 2025 को एक सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इससे पश्चिम अफ्रीकी देश के रक्षा और पर्यावरण मंत्री और दूसरे अधिकारियों समेत 8 लोगों की मौत हो गई. घाना की सेना के मुताबिक, हेलीकॉप्टर ने सुबह राजधानी अकरा से उड़ान भरी. उत्तर-पश्चिम में अशांति क्षेत्र के ओबुआसी नामक गोल्ड माइनिंग एरिया से रडार से गायब हो गया.
9. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) की प्रस्तावित वैश्विक प्लास्टिक प्रदूषण संधि के लिए जिनेवा में आयोजित बैठक में कितने देशों ने हिस्सा लिया?
5 से 14 अगस्त 2025 के बीच संयुक्त राष्ट्र के जिनेवा स्थित मुख्यालय में हुई बैठक में 180 देशों ने भाग लिया. प्लास्टिक प्रदूषण संधि के लिए इंटरनेशनल नेगोशिएसन कमेटी (INC) की बैठक हुई थी. इस मीटिंग को INC-5.2 नाम दिया गया है. यह प्लास्टिक प्रदूषण पर अंतरराष्ट्रीय समझौता तैयार करने के लिए बने अंतर-सरकारी वार्ता समूह (INC) के पांचवें सत्र का दूसरा हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- Current Affairs 2025: अमेरिका का नया टैरिफ भारत में कब से लागू होगा? ऐसे ही सवालों का जवाब देकर परखें अपनी तैयारी