मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. अंतरराष्ट्रीय मोर्चे पर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने रूस को अपना कोई भी क्षेत्र छोड़ने से साफ इनकार कर दिया है. इन सभी के अलावा शिक्षा, विज्ञान, समाज और खेल जगत से जुड़ी कई और अहम खबरें हैं, जिनसें छात्र स्कूल असेंबली की तैयारी कर सकते हैं.
आज की प्रमुख समाचार सुर्खियां
- सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बी. आर. गवई ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका देश के अंतिम नागरिक तक न्याय पहुंचाने के लिए हैं.
- मौसम विभाग ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले सात दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया.
- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बिहार में छात्रा को जलाने की घटना का स्वतः संज्ञान लिया.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
- सेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर को रणनीतिक और उच्च-दांव वाला मिशन बताया.
- प्रधानमंत्री नई दिल्ली में सांसदों के लिए नवनिर्मित 184 टाइप-VII बहुमंजिला फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे.
- सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के तालमेल का प्रमाण है.
- नागपुर में निर्माणाधीन मंदिर के द्वार का स्लैब गिरने से 17 लोग घायल.
टॉप 5 राष्ट्रीय खबरें
- चुनाव आयोग ने आवश्यक शर्तें पूरी न करने पर 334 राजनीतिक दलों की सूची रद्द की.
- भारत ने 15 अगस्त को अलास्का में प्रस्तावित अमेरिका-रूस शिखर सम्मेलन का स्वागत किया.
- ईडी ने अदालत को बताया, रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 58 करोड़ रुपये अपराध की आय के रूप में मिले.
- पहली मालगाड़ी कश्मीर घाटी पहुंची, प्रधानमंत्री ने इस उपलब्धि की सराहना की.
- फडणवीस ने नागपुर-पुणे मार्ग पर वंदे भारत ट्रेन उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद दिया.
टॉप 10 अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय खबरें
- जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू.
- सिक्किम के मुख्यमंत्री ने नारी अदालत का शुभारंभ किया.
- उत्तरकाशी में हर्षिल और धराली क्षेत्रों में राहत और बचाव अभियान जारी.
- दिल्ली के शिक्षा मंत्री ने त्यागराज स्टेडियम से तिरंगा दौड़ को हरी झंडी दिखाई.
- पाकिस्तान को 24 अप्रैल से 30 जून के बीच 127 करोड़ रुपये का नुकसान.
- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को अपना क्षेत्र छोड़ने की संभावना से इनकार किया
- कंबोडिया सीमा क्षेत्र में गश्त के दौरान तीन थाई सैनिक घायल.
- नागालैंड में हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान की शुरुआत.
- दक्षिण कोरिया और जापान टोक्यो में शिखर सम्मेलन के लिए कर रहे हैं समन्वय.
- बांग्लादेश में 13वें संसदीय चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे.
ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार दे रही मंत्रालय में इंटर्नशिप का मौका, जानें डिटेल