UP Police SI Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है. योगी सरकार जल्द ही यूपी पुलिस में सब इंंस्पेक्टरों (SI) की भर्ती करने जा रही है. इस सबंध की सूचना उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से दी गई है. भर्ती और प्रमोशन बोर्ड की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार यूपी पुलिस में कुल 4,543 एसआई भर्ती किए जाएंगे.
यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड इसी सप्ताह एसआई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने वाला है. आइए जानते हैं एसआई भर्ती प्रक्रिया का पूरा प्लान क्या है?
भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने एक्स पर किया पोस्ट
यूपी पुलिस भर्ती और प्रमोशन बोर्ड ने एसआई भर्ती के संबंध में अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बोर्ड ने जानकारी दी है कि एसआई भर्ती के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन इसी सप्ताह में किया जाएगा.
ऑनलाइन करना होगा आवेदन, जानें किसमें कितने पद
यूपी एसआई भर्ती 2025 के लिए भर्ती और प्रमोशन बोर्ड विज्ञापन जारी करने की तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि विज्ञापन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. हालांकि बोर्ड ने आवेदन शुरू होने की संभावित तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी. साथ ही बोर्ड ने विस्तृत जानकारी के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के कुल-4543 पदों पर भर्ती हेतु OTR की प्रक्रिया प्रचलित है। जिसमें ढाई लाख से अधिक संभावित अभ्यर्थियों द्वारा अपना पंजीकरण करा लिया गया है।
उक्त पदों के ऑनलाइन आवेदन हेतु विज्ञप्ति का प्रकाशन इसी
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 11, 2025
वहीं जानकारी के मुताबिक एसआई के कुल 4,543 पदों पर भर्ती की जानी हैं. इसमें से नागरिक पुलिस में 4,242, महिला वाहिनी में 106, सशस्त्र पुलिस में 135 और विशेष सुरक्षा बल में 60 एसआई की नियुक्ति की जानी है.
ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी करा चुके हैं रजिस्ट्रेशन
बेशक, भर्ती और प्रमोशन बोर्ड की तरफ से अभी यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए विज्ञापन जारी नहीं किया गया है, लेकिन अभी तक इस पोस्ट के लिए ढाई लाख से अधिक अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इसकी जानकारी खुद बोर्ड ने दी है.
असल में बोर्ड ने भर्ती प्रक्रिया काे सरल और पारदर्शी बनाने के लिए के लिए 31 जुलाई से वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया शुरू की थी. ये प्रक्रिया एसआई भर्ती के लिए शुरू की गई थी. बोर्ड की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार भर्ती के लिएढाई लाख से अधिक संभावित अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करा लिया गया है.
ये भी पढ़ें-यूपी के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस भर्ती में SI पदों पर उम्र सीमा में मिली 3 साल की छूट