CBSE 12th Physics Sample Paper: सीबीएसई 12वीं फिजिक्स के कौन से सवाल हैं खास? जानें कैसा आता है पेपर!

CBSE 12th Physics Sample Paper: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2025-26 सेशन के लिए फिजिक्स का सैंपल पेपर जारी कर दिया है. ये सैंपल पेपर इस बार सीबीएसई 12वीं का बोर्ड देने वाले छात्रों के लिए बेहद ही मददगार साबित हो सकता है. असल में सैंपल पेपर में परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार, पेपर का पैटर्न और तैयारी के अहम टिप्स दिए गए हैं.

आइए जानते हैं कि 12वीं फिजिक्स सैंपल पेपर क्याें खास है? इसमें कैसे सवाल हैं? साथ ही जानेंगे कि कैसे सैंपल पेपर से अभ्यास बोर्ड परीक्षा में छात्रों के लिए मददगार साबित हो सकता है.

परीक्षा में कैसे आ सकते हैं सवाल ?

  1. किसी हाइड्रोजन परमाणु में इलेक्ट्रॉन की कुल ऊर्जा नेगेटिव क्यों होती है?
  2. एक चार्ज q को पानी से भरे गोले में रखा गया है, जिसकी त्रिज्या ‘a’ है और एक चार्ज 2q को वैक्यूम से भरे घन में रखा गया है, जिसकी साइड ‘2a’ है. दोनों से जुड़े फ्लक्स का अनुपात क्या होगा?
  3. दो समान मैग्नेट को गिराया गया. एक कॉपर से बने 20m लंबे सोलिनॉइड में और दूसरा सीधे हवा में. गिरने में किसको ज्यादा समय लगेगा और क्यों?
  4. एक कंपाउंड माइक्रोस्कोप में ऑब्जेक्टिव लेंस की फोकल लेंथ 82 cm और आईपीस लेंस की फोकल लेंथ 2.9 cm है. अगर ऑब्जेक्ट 0.91 cm पर रखा गया है और इमेज आंख से 25 cm की दूरी पर बन रही है, तो इसका कोणीय आवर्धन (Angular magnification) निकालिए.
  5. एक न्यूट्रॉन प्लूटोनियम के न्यूक्लियस से टकराकर जिरकोनियम और जेनॉन में बदल जाता है.
    (I) इस न्यूक्लियर फिशन की रिएक्शन लिखिए.
    (II) दिए गए मासेज से एनर्जी रिलीज निकालिए.

कैसा होगा पेपर का पैटर्न?

सीबीएसई 12वीं फिजिक्स के पेपर में कुल 33 सवाल होंगे और सभी का आंसर देना जरूरी होगा. पेपर 5 सेक्शन में बंटा होगा. सेक्शन A में 16 सवाल होंगे, सभी सवाल 1 अंक के होंगे. सेक्शन B में 5 सवाल होंगे, जिसके लिए 2 अंक मिलेंगे. सेक्शन C में 7 सवाल होंगे, जिसमें हर एक सवाल 3 अंकों का होगा. सेक्शन D में 2 केस स्टडी आधारित सवाल होंगे, हर सवाल 4 अंकों का होगा. सेक्शन E में 3 लॉन्ग आंसर वाले सवाल होंगे, जिसके लिए 5 अंक मिलेंगे.

इसमें केस स्टडी, Assertion-Reason और लॉन्ग आंसर जैसे सवाल भी होंगे. रटने के बजाय कॉन्सेप्ट क्लियर रखना जरूरी है. कैलकुलेटर की अनुमति नहीं होगी, लेकिन इंटरनल चॉइस कुछ सवालों में मिलेगी. सही स्ट्रैटेजी अपनाकर आप अच्छे नंबर ला सकते हैं.

इन बातों का रखें ध्यान

  • कोई ओवरऑल चॉइस नहीं होगी, लेकिन कुछ सवालों में इंटरनल चॉइस दी गई है.
  • कैलकुलेटर की इजाजत नहीं होती है.
  • Assertion-Reason टाइप सवालों में स्टेटमेंट की वेलिडेशन और उनके बीच के संबंध को समझकर जवाब देना होगा.
  • केस स्टडी बेस्ड क्वेश्चंस में ग्राफ, डिवाइस या डाइग्राम की मदद से कॉन्सेप्ट समझकर उत्तर देना होता है.

ये भी पढ़ें- CBSE 12th Geography Sample Paper 2026: सीबीएसई 12वीं ज्योग्राफी का पेपर कैसा आ सकता है? अच्छे मार्क्स के लिए ऐसे करें तैयारी