IIT Madras STEM Training For Teachers: देशभर के शिक्षकों को फ्री ट्रेनिंग देगा आईआईटी मद्रास, जानें कैसे करें आवेदन

IIT Madras STEM Training For Teachers: देशभर के कॉलेजों में पढ़ा रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने कॉलेज शिक्षकों के लिए एक पहल शुरू की है, जिसके तहत आईआईटी मद्रास कॉलेज शिक्षकों को फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोटेक्नोलॉजी (STEM) की फ्री ट्रेनिंग देगा.

आइए जानते हैं कि आईआईटी मद्रास का कॉलेज शिक्षकों के लिए फ्री STEM ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम क्या है. इसके लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ा रहे शिक्षकों को ट्रेनिंग

आईआईटी मद्रास के टीचिंग लर्निंग सेंटर ने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन छात्रों को पढ़ा रहे शिक्षकों को STEM ट्रेनिंग देने के लिए प्रोग्राम की घोषणा की है. ये प्राेग्राम मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आईआईटी मद्रास ने बोध ब्रिज एजुकेशन के साथ करार किया है.

ऐसे करें आवेदन, 9 दिन की होगी ट्रेनिंग

आईआईटी मद्रास ने शिक्षकों की ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन https://fundaspring.com/products/capacity-building-stem-faculty-iit-madras-malaviya-mission लिंक पर जाकर किया जा सकता है. शिक्षकों की ट्रेनिंग 9 दिनों के लिए होगी. प्रत्येक बैच के लिए 50 शिक्षकों का चयन किया जाएगा. चयनित शिक्षकों को ईमेल से सूचित किया जाएगा.

इस प्रोग्राम के बारे में जानकारी देते हुए आईआईटी मद्रास के टीचर लर्निंग सेंटर के अध्यक्ष, प्रो. एडामना प्रसाद ने कहा कि इस प्रोग्राम का मुख्य मकसदछात्रों के प्रदर्शन को बेहतर बनाना, STEM विषयों में छात्रों की संख्या को प्रोत्साहित करना है. उन्होंने कहा कि सरकारी और निजी कॉलेजों के शिक्षक इस ट्रेनिंग प्राेग्राम में शामिल हो सकते हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग प्राेग्राम कामॉड्यूल व्यावहारिक प्रयोगशाला, नई शिक्षण पद्धतियां और रिसर्च आधारित तैयार किया गया है. इससे शिक्षकों को अपने शैक्षणिक कौशल को निखारने में मदद मिलेगी.

22 अगस्त से शुरू हो रहा है पहला बैच

आईआईटी मद्रास की तरफ से शिक्षकों को STEM ट्रेनिंग देने के लिए पहले बैच की शुरुआत 22 अगस्त से होगी. 22 अगस्त से 30 अगस्त तक बायोटेक्नोलॉजी के शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक केमिस्ट्री की ट्रेनिंग होगी. इसी तरह फिजिक्स के पहले बैच के लिए 11 से 19 नंवबर और दूसरे बैच के लिए 20 से 28 नवंबर तक ट्रेनिंग आयोजित की जाएगी, जबकि मैथमेटिक्स की ट्रेनिंग15 से 24 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें-CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला, अब आंसर-शीट्स का होगा डिजिटल मूल्यांकन