राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड कल, 13 अगस्त को जारी किया जाएगा. परीक्षा प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा, जिसे अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के जरिए पटवारी के कुल 3705 पदों पर भर्तियां की जानी हैं.
पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 17 अगस्त को किया जाएगा. एग्जाम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट में परीक्षा 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को कम से कम 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड/ पैन कार्ड लेकर जाना अनिवार्य है. परीक्षा बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत होगी, जिसका पालन सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप करना होगा.
Rajasthan Patwari Admit Card 2025 How to Download: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए Latest News सेक्शन में जाएं.
- यहां पटवारी परीक्षा 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई डिटेल को दर्ज कर सबमिट करें.
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Rajasthan Patwari Exam 2025: लिखित परीक्षा के बाद आगे क्या?
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में शामिल होंगे. चयनित अभ्यर्थी को 20,800 प्रति माह सैलरी मिलेगी. पटवारी भर्ती का नोटिफिकेशन 20 फरवरी 2025 को जारी किया गया था. वहीं अधिकतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई थी. आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच निर्धारित की गई थी. आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी गई थी.
ये भी पढ़ें – RRB मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड भर्ती परीक्षा की डेट घोषित, करें चेक