RRB Ministerial and Isolated Exam 2025 Date: आरआरबी ने जारी की मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड भर्ती परीक्षाओं की डेट, यहां करें चेक

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने मिनिस्ट्रियल एवं आइसोलेटेड कैटेगरी के तहत होने वाली भर्तियों के लिए संभावित एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. इन परीक्षाओं का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा. एग्जाम शेड्यूल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट चेक कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2025 थी.

भर्ती बोर्ड की ओर जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड श्रेणियों के लिए सीबीटी 10 सितंबर 2025 से 12 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा डेट से 10 दिन पहले आरआरबी की आधिकाारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे रजिस्टर्ड कैंडिडेट अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.

RRB Ministerial and Isolated Exam 2025 Admit Card: कब जारी होगा एडमिट कार्ड?

आरआरबी की इन भर्ती परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले जारी किया जाएंगे. एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थियों को अपना मूल आधार कार्ड या ई-सत्यापित आधार का प्रिंटआउट अनिवार्य रूप से लेकर जाना होगा. जिन कैंडिडेट्स ने अभी तक अपना आधार सत्यापित नहीं किया है. वह RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लॉग इन करने सत्यापित कर सकते हैं.

RRB Ministerial and Isolated Exam 2025: कितने पदों पर होगी भर्तियां?

शिक्षक सहित कुल 1036 पदों पर भर्तियों के लिए इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. जिसमें जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर अनुवादक, कर्मचारी एवं कल्याण निरीक्षक, मुख्य विधि सहायक, रसोइया, पीजीटी, टीजीटी, शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (पुरुष एवं महिला (ईएम)), सहायक अध्यापिका (जूनियर स्कूल), संगीत अध्यापिका, नृत्य अध्यापिका, प्रयोगशाला सहायक (स्कूल), मुख्य रसोइया, फिंगरप्रिंट परीक्षक सहित कई पद शामिल हैं.

RRB Exam 2025: कैसे किया जाएगा सिलेक्शन?

इन विभिन्न पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी एग्जाम, स्किल टेस्ट, शिक्षण कौशल परीक्षा और डाॅक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आदि प्रक्रिया के जरिए किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – यूपी पुलिस में SI के 4000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां, जानें नोटिफिकेशन पर क्या है अपडेट