दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 2025 की घोषणा हो गई है. चुनाव के लिए वोटिंग 18 सितंबर को होगी. अगले दिन 19 सितंबर को मतगणना होगी और रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उम्मीदवार 10 सितंबर दोपहर तीन बजे तक नामांकन कर सकेंगे. डीयू रजिस्ट्रार की ओर से डूसू चुनाव तिथियों की अधिकारिक घोषणा कर दी गई है. अधिसूचना जारी होने के बाद छात्र संगठनों की तैयारियां तेज कर दी है.
चुनावों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इस बार नामांकन शुल्क के साथ-साथ उम्मीदवार को एक लाख का बॉन्ड भी भरना होगा. विश्वविद्यालय में पोस्टर , दीवार पर लेखन रोड शो और रैलियों में प्रतिबंध लगाया गया है. डीयू के कुलसचिव विकास गुप्ता की तरफ से जारी दिशानिर्देशों में छात्रों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय के सभी विभागों से सख्ती से पालन करने की अपील की गई है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा.
नामांकन 10 सितंबर 2025, दोपहर 3 बजे तक
चुनाव की तिथि: 18 सितंबर 2025
मतगणना: 19 सितंबर, 2025
मजबूत एजेंडे के साथ हिस्सा लेगी NSUI
इस बीच NSUI ने ऐलान किया है कि वो दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनावों में एक मजबूत एजेंडे के साथ हिस्सा लेगी, जिसमें कैंपस की आधारभूत संरचना को बेहतर बनाना शामिल है. आधुनिक कक्षाएं, 24×7 पुस्तकालय, सुरक्षित और किफायती छात्रावास, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, खेल सुविधाएं एवं पूरे विश्वविद्यालय में सामाजिक न्याय और लैंगिक समानता सुनिश्चित करना एजेंडे में शामिल है.
NSUI ने कहा कि हमारा विजन है कि SC/ST/OBC आरक्षण का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए, छात्रवृत्तियों का विस्तार हो, वंचित छात्रों के लिए शुल्क में राहत दी जाए और प्रत्येक छात्र के लिए समावेशी कैंपस बनाया जाए. महिला छात्रों के लिए, NSUI 24×7 कैंपस सुरक्षा, पीरियड लीव, स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय, मानसिक स्वास्थ्य सहायता, तथा विश्वविद्यालय की सभी समितियों में समान प्रतिनिधित्व को प्राथमिकता देगी.
तीन मुख्य मुद्दों पर लड़ेगी NSUI
NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि NSUI इस चुनाव में तीन मुख्य मुद्दों पर लड़ेगी इनमें बेहतर कैंपस इंफ्रास्ट्रक्चर और छात्र सुविधाएं, सामाजिक न्याय के लिए आरक्षण का पूर्ण क्रियान्वयन और आर्थिक सहयोग, एवं दिल्ली विश्वविद्यालय को लैंगिक समानता और महिला सुरक्षा का मॉडल बनाना शामिल हैं. अध्यक्ष ने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि हम एक प्रगतिशील, समावेशी और छात्र-हितैषी कैंपस बनाएँ, जहाँ हर छात्र को समान अवसर, सुरक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले.