IGNOU New Courses: इग्नू ने शुरू किए 2 नए मैनेजमेंट और एक सर्टिफिकेट कोर्स, जानें कैसे मिलेगा एडमिशन

Online Courses for Professionals: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 2 नए मैनेजमेंट कोर्से शुरू किए हैं. इनमें एमबीए इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट (MBACN), एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन. वहीं नर्स मैनेजर्स के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया है. इनका मकसद है अलग-अलग सेक्टर्स में काम कर रहे प्रोफेशनल्स को इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से तैयार करना है. इच्छुक www.ignou.ac.in वेबसाइट पर या अपने नजदीकी इग्नू सेंटर से भी आवेदन कर सकते हैं.

एमबीए इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट

कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में अक्सर यह शिकायत रहती है कि प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के लिए क्वॉलिफाइड लोग कम हैं. इग्नू का नया एमबीए इन कंस्ट्रक्शन मैनेजमेंट इसी कमी को पूरा करने की कोशिश करेगा. इस कोर्स में छात्रों को सिखाया जाएगा कि किसी भी कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को कैसे समय पर, बजट के अंदर और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के साथ पूरा किया जाए. एक्सपर्ट मानते हैं कि ऑनलाइन मोड में यह कोर्स खासकर टेक्निकल बैकग्राउंड वाले लोगों को मजबूत थ्योरी बेस देगा, जिससे वे मैनेजमेंट लेवल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. कोर्स से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए www.ignou.ac.in पर विजिट कर सकते हैं.

नर्स मैनेजर्स के लिए सर्टिफिकेट कोर्स

इग्नू ने हेल्थकेयर सेक्टर के लिए भी एक इनोवेटिव कदम उठाया है. इसके तहत नर्स मैनेजर्स के लिए ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया गया है. यह खासतौर पर उन नर्सों के लिए है, जो पहले से सेवा में हैं और मैनेजमेंट की जिम्मेदारी निभा रही हैं या निभाना चाहती हैं.
इस कोर्स में नर्स मैनेजर्स को सिखाया जाएगा कि कैसे वे अपनी टीम को लीड करें, स्टाफ की सुपरविजन करें, अस्पताल के अलग-अलग विभागों के साथ तालमेल बैठाएं और मरीजों व उनके परिजनों को बेहतर अनुभव दें. उन्हें क्वालिटी एश्योरेंस, नर्सिंग ऑडिट, पेशेंट सेफ्टी, स्ट्रैटेजिक प्लानिंग और डिसीजन मेकिंग जैसे अहम विषयों पर ट्रेनिंग दी जाएगी.

एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन

रिटेल और सर्विस सेक्टर में लॉजिस्टिक्स की अहमियत तेजी से बढ़ रही है. ट्रांसपोर्टेशन, वेयरहाउसिंग और डिस्ट्रीब्यूशन अब किसी भी बिजनेस की रीढ़ बन चुके हैं. इसी को देखते हुए इग्नू ने एमबीए इन लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसमें छात्रों को इंडस्ट्री की चुनौतियों से निपटने और नए अवसरों का फायदा उठाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. सिर्फ यही नहीं, इग्नू के पास पहले से हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट का कोर्स भी है, जो अस्पताल प्रशासन, हेल्थकेयर पॉलिसी और पेशेंट केयर मैनेजमेंट जैसे विषयों पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें – मनु भाकर करेंगी IIM से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट की पढ़ाई, जानें कैसे मिलता है दाखिला