SHS Bihar ANM Recruitment 2025: बिहार में ANM के 5006 पदों पर होगी बहाली, आज से करें आवेदन, जानें कैसे होगा चयन

एएनएम कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रही महिला अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी बिहार (SHS बिहार) ने सहायक नर्स मिडवाइफ (ANM) पदों पर बहाली का विज्ञापन जारी कर दिया है. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. इच्छुक महिला अभ्यर्थी सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर 28 अगस्त शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं.

एएनएम के कुल 5006 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. पद तीन कैटेगरी में भरे जाएंगे. 4197 पद एचसीएस श्रेणी के तहत, 510 पद आरबीएसके और 299 पद NUHM श्रेणी के तहत भरे जाएंगे. आइए जानते हैं कि इन पदों पर आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थियों की उम्र कितनी होनी चाहिए और चयन कैसे किया जाएगा.

Bihar ANM Vacancy 2025: क्या होनी चाहिए आवेदन के लिए योग्यता?

आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से दो वर्षीय पूर्णकालिक एएनएम प्रशिक्षण पाठ्यक्रम (डिप्लोमा) पूरा किया हो. साथ ही बिहार नर्स पंजीकरण परिषद में रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिए. वहीं आवेदन की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 तक 21 वर्ष होनी चाहिए. अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं ओबीसी श्रेणी के लिए भी अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष हैं. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए अधिकतम उम्र 42 वर्ष है.

Bihar ANM Bharti 2025 How to Apply: ऐसे करें आवेदन

  • राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी बिहार की आधिकारिक वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए Advertisement सेक्शन में जाएं.
  • यहां एएनएम भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • अब अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन करें और फाॅर्म भरें.
  • डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
  • फीस जमा करें और सबमिट करें.

Bihar ANM Vacancy 2025 Notification इस लिंक पर क्लिक कर कैंडिडेट ANM बहाली का विज्ञापन चेक कर सकते हैं.

Bihar Govt ANM Bharti 2025: कैसे होगा चयन?

एएनएम के पदों पर आवेदकों का चयन सीबीटी परीक्षा के जरिए तैयारी की गई मेरिट के माध्यम से किया जाएगा. परीक्षा कुल 100 नंबरों की होगी और समय दो घंटे का होगा. भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें – पुलिस SI को कितनी मिलती है सैलरी? सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर निकली हैं भर्तियां