CBSE ने किया अलर्ट! डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट बनवाने और दस्तावेजों में सुधार से जुड़े भ्रामक दावों से बचने की एडवाइज

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों और अभिभावकों को ठगी से बचने के लिए अलर्ट किया है. सीबीएसई ने बयान जारी कर डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों से जुड़े भ्रामक दावों से बचने की चेतावनी दी है. साथ ही सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी छात्र या अभिभावक को डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों बनवाने की जरूरत है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही इन्हें बनवा सकते हैं.

आइए जानते हैं कि सीबीएसई ने क्यों डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों के नाम पर हो रही ठगी को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके पीछे की कहानी क्या है? साथ ही जानेंगे कि सीबीएसई ने छात्रों को इस ठगी से बचने के लिए क्या सलाह दी है.

कुछ प्लेटफॉर्म भ्रामक दावा कर रहे हैं : सीबीएसई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव ने गुरुवार को एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि बोर्ड के ये संज्ञान में आया है कि कुछ अनधिकृत प्लेटफॉर्म डुप्लीकेट मार्कशीट, प्रमाणपत्र और दस्तावेज सुधार करवाने के त्वरित समाधान का दावा कर रहे हैं, जो भ्रामक है.

सीबीएसई सचिव ने कहा है कि बोर्डऐसी अप्रमाणिक और संभावित रूप से भ्रामक जानकारी के प्रसार की कड़ी निंदा करता है. साथ ही सीबीएसई सचिव ने जारी बयान में स्पष्ट किया है कि अनौपचारिक प्लेटफॉर्म किसी भी रूप में बोर्डसे संबद्ध या अधिकृत नहीं हैं. ऐसे स्रोतों पर भरोसा करने से गलत सूचना, वित्तीय नुकसान या अन्य गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

सीबीएसई वेबसाइट में ही करें आवेदन

सीबीएसई सचिव ने जारी बयान में कहा है कि डुप्लीकेट मार्कशीट, सर्टिफिकेट और दस्तावेजों सुधार करवाने के लिए छात्र और अभिभावकों को सिर्फ सीबीएसई वेबसाइट पर ही भरोसा करना चाहिए. इसके तहतCBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकार आवेदन किया जा सकता है.

इसके साथ ही CBSE सचिव ने जारी बयान मेंसभी छात्रों, अभिभावकों और हितधारकों को सलाह देते हुए कहा है कि वह केवल बोर्ड द्वारा अपनी वेबसाइट, क्षेत्रीय कार्यालयों या सत्यापित संचार माध्यमों के माध्यम से जारी आधिकारिक सूचनाओं पर ही भरोसा करें.अनौपचारिक या तृतीय-पक्ष स्रोतों के माध्यम से प्रसारित जानकारी से उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए बोर्ड जिम्मेदार नहीं होगा.

ये भी पढ़ें-CBSE 10वीं-12वीं का गुम हो गया है अंकपत्र! जानें कैसे और कहां से मिलेगी डुप्लीकेट मार्कशीट