Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या यानी 14 अगस्त को गुरुवार को रक्षा मंत्रालय ने साल 2025 में मानद रैंक का सम्मान प्राप्त करने वाले सैन्यकर्मियों की सूची जारी की है. इस सूची के अनुसार स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर कुल 14001 सैन्यकर्मियों को मानद रैंक के सम्मान से नवाजा गया है. इस सूची में भारतीय सेना में सेवारत और सेवानिवृत कर्मी शामिल हैं.
भारतीय सेना ने गुरुवार 14 अगस्त को भारतीय सेना के सैन्यकर्मियों को मानद रैंक सम्मान को लेकर आधिकारिक नोटफिकेशन भी जारी किया है. आइए जानते हैं कि भारतीय सेना की तरफ से क्यों सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों को मानद रैंक का सम्मान दिया जाता है.
असाधारण सेवा के लिए मानद रैंक
भारतीय सेना की तरफ से सेवारत और सेवानिवृत कर्मियों को सेवाकाल के दौरान असाधारण सेवा के लिए मानद रैंक के सम्मान से नवाजा जाता है. ये सम्मान राष्ट्रपति की तरफ से सैन्यकर्मियों को दिया जाता है. भारतीय सेना की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसारसेना नियमन, 1987 के पैरा 177 के अंतर्गतमानद लेफ्टिनेंट/जेसीओ का पद15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा. बशर्ते कि उन पर कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई न की गई हो और उनका प्रदर्शन संतोषजनक रहा हो.
2237 सेवारत सैन्य कर्मियों को मानद रैंक
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर 2237 सेवारत सैन्यकर्मियों को मानद रैंक से नवाजा गया है. इनमें446 को मानद कैप्टन और 1791 को मानद लेफ्टिनेंट के पद से नवाजा गया है. इसमें सेना के विभिन्न कोर्प्स, रेजिमेंट में शामिल सैन्यकर्मी शामिल हैं.
11764 सैन्यकर्मियों को सेवानिवृति के बाद सम्मान
वहीं स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर भारतीय सेना की तरफ से 11764 सैन्यकर्मियों को सेवानिवृति के बाद मानद रैंक के सम्मान से नवाजा गया है. इसमें 1346 को मानद कैप्टन, 515 को मानद लेफ्टिनेंट,4516 मानद सूबेदार मेजर, 785 को मानद सूबेदार और 4602 को मानद नायब सूबेदार मेजर के पद से सम्मानित किया गया है.
क्या होगा फायदा
भारतीय सेना की तरफ से प्रत्येक साल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सैन्यकर्मियों को मानद सम्मान से नवाजा जाता है. एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति की तरफ से ये सम्मान स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिया जाता है. एक तरफ ये सम्मान जहां सैन्यकर्मियों को असाधारण सेवा के लिए दिया जाता है, जो उनकी सेवा के प्रति सम्मान काे प्रदर्शित करता है ताे वहीं दूसरी तरफ मानद सम्मान प्राप्त करने के बाद सैन्यकर्मियों का पद भी बढ़ता है. मसलन, वह उनका प्रमोशन होता है. इससे उनकी सैलरी और पेंशन में भी बढ़ोतरी होती है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर में शामिल जवानों को सम्मान, 16 BSF जबांजों को मिला वीरता पुरस्कार