NEET UG Round 1 Allotment Result: नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट यूजी 2025 राउंड 1 काउंंसलिंग का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इसमें नीट यूजी 2025 में 47वीं रैंक तक प्राप्त करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी एम्स दिल्ली में दाखिला के लिए जगह बनाने में सफल हुए हैं. एम्स दिल्ली में सभी अभ्यर्थियों को ओपन सीट कोटा से सीट आंवटित हुई मिली है.
आइए जानते हैं कि नीट यूजी 2025 दाखिला के लिए शुरू हुई काउंसलिंग के लिए घोषित पहले राउंड के रिजल्ट में कितने अभ्यर्थियों को मौका मिला है.
पहले राउंड में26608 सीटें आवंटित
एमसीसी ने नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. पहले राउंड में26608 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं.26608 सीट यानी पहले राउंड में आवंटित आखिरी सीट पीडब्ल्यूडी एससी कोटे के अभ्यर्थी को MBBS की सीट आंवटित की गई है. पहले राउंड में बीएससी नर्सिंग समेत बीडीएस, एमबीबीएस की सीटें आवंटित की गई हैं. तो वहीं पहले राउंड के अलॉटमेंट में ऑल इंडिया कोटे के साथ ही ओपन कोटा, डीम्ड यूनिवर्सिटी कोटा, मुस्लिम और जैन माइनॉरिटी, एनआरआई समेत अन्य कोटे की सीटें आवंटित की गई हैं.
एम्स दिल्ली के बाद इन मेडिकल कॉलेजाें की डिमांड
MBBS के लिए नीट यूजी देने वाले छात्रों का सपना एम्स दिल्ली में दाखिला का होता है. इसके बाद दिल्ली के दूसरे मेडिकल कॉलेज में दाखिला की वरीयता अभ्यर्थी चुनते हैं. इस बार कुछ ऐसा ही ट्रेंड दिखाई दे रहा है. एम्स दिल्ली के बाद वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एंड सफजरजंंग हॉस्पिटल में एम्स दिल्ली के बाद दाखिला की कटऑफ सबसे ऊंची रही है. नीट यूजी 2025 में 49 वीं रैंक प्राप्त करने वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी को वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज में MBBS की सीट आंवटित की गई हैं. इसके बाद 50वीं रैंक वाले जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी को JIPMER पुडुचेरी में MBBS की सीट आंवटित की गई है.
ऑल इंंडिया कोटे से 17957 रैंक वाले जनरल अभ्यर्थी काे जगह
एमसीसी की तरफ से नीट यूजी पहले राउंंड काउंसलिंग के जारी रिजल्ट में ऑल इंडिया कोटे से 17957 रैंक तक के जनरल कैटेगरी वालेअभ्यर्थियों को MBBS की सीटें आंवटित की गई हैं. इसके बाद एएमयू जनरल कोटे के अभ्यर्थी को MBBS की सीट आंवटित हुई है. वहीं पहले राउंड के फाइनल रिजल्ट में 1,099837 रैंक वाले जनरल कैटेगरी को एनआरई कोटे से MBBS की सीट आंवटित की गई है.
ये भी पढ़ें-NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025: नीट यूजी 2025 राउंड 1 सीट अलाॅटमेंट रिजल्ट जारी, इस डेट तक लेना होगा एडमिशन