Sarkari Naukri 2025: स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए खुशखबरी, BSF में निकली 4000 से अधिक नौकरियां

सरकारी नौकरी तलाश करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. बीएसएफ ने विभिन्न पदों के लिए कुल 4000 से अधिक नौकरियां निकाली हैं. इच्छुक अभ्यर्थी BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि किन-किन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है.

सीमा सुरक्षा बल ने रेडियो ऑपरेटर (RO) और रेडियो मैकेनिक (RM) कैटेगरी में हेड कांस्टेबल के 1121 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन पदों में हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) के 910 और हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 211 पद शामिल हैं. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होकर 23 सितंबर तक चलेगी. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि वह इन पदों के लिए रजिस्टर्ड डाक के जरिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. आवेदन फाॅर्म सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही भरें जा सकते हैं.

BSF Head Constable Recruitment 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?

रेडियो ऑपरेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित से साथ 60 फीसदी नंबरों से 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संचार प्रणालियों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए इन विषयों का गहरा ज्ञान होना चाहिए. वहीं रेडियो मैकेनिक पदों के लिए आवेदक का 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए. वहीं कैंडिडेट की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

इन पदों पर आवेदकों का चय शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. एग्जाम में कुल 100 नंबरों के वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इस भर्ती के संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट बीएसएफ की ओर से जारी आधिकारिक वैकेंसी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

BSF Tradesman Recruitment 2025: ट्रेड्समैन कांस्टेबल के 3588 पदों पर निकली भर्तियां

बीएसएफ ने कांस्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर भी भर्तियां निकाली हैं. कुल 3588 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें 3406 पद पुरुष और 182 पद महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी और अप्लाई करने की लास्ट डेट 23 अगस्त 2025 है.

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट का 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है.

ये भी पढ़ें – ANM के 5006 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई