Career in Nursing: नर्सिंग में कैसे बनाएं करियर, कहां से कर सकते हैं पढ़ाई? जानें कौन से हैं बेस्ट काॅलेज

Nursing career course: बिना नीट के अगर मेडिकल सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं, तो नर्सिंग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. भारत में ऐसे कई कॉलेज हैं, जो बीएससी नर्सिंग के कोर्स कराते हैं. ये कॉलेज न सिर्फ अच्छी पढ़ाई बल्कि प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और रिसर्च पर भी ध्यान देते हैं. भारत के कई बेहतरीन संस्थानों में एम्स दिल्ली से लेकर क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर तक नर्सिंग की पढ़ाई के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, फैकल्टी और अच्छी पहचान के लिए जाने जाते हैं.

कैसे मिलता है एडमिशन?

बीएससी नर्सिंग के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम 55% नंबर होने चाहिए. कई कॉलेज 12वीं के नंबरों के आधार पर ही एडमिशन देते हैं, लेकिन कुछ बड़े और अच्छे कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के जरिए दाखिला देते हैं. इनमें KCET, AP EAMCET, JENPAS UG, TS EAMCET, NEET और CUET जैसे एग्जाम शामिल हैं. हालांकि, NEET यूजी सभी कॉलेजों के लिए जरूरी नहीं है.

ये हैं कुछ खास कॉलेज

  1. एम्स दिल्ली : एम्स दिल्ली में बीएससी नर्सिंग 4 साल का कोर्स है. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यहां करीब 77 सीटें हैं. एडमिशन के लिए NEET UG एग्जाम देना होता है. ट्यूशन फीस लगभग 600 रुपए और हॉस्टल फीस 480 रुपए सालाना है.
  2. पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ : चंडीगढ़ का यह कॉलेज बीएससी नर्सिंग और बीएससी नर्सिंग (पोस्ट बेसिक) जैसे कोर्स कराता है. यहां एडमिशन के लिए 10वीं और 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश के साथ पास होना जरूरी है. उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. एडमिशन एक एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है, जो जून में होता है.
  3. क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर: 1946 में बना यह कॉलेज तमिलनाडु डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़ा है. यहां बीएससी नर्सिंग के अलावा मेडिकल के कई और कोर्स भी हैं. खास बात यह है कि यहां छात्रों को स्कॉलरशिप भी मिलती है. 4 साल के कोर्स की साल की ट्यूशन फीस 810 रुपए है. फीस में थोड़े-बहुत बदलाव होते रहते हैं.
  4. एनआईएमएचएएनएस, बेंगलुरु: यह कॉलेज मेंटल हेल्थ और न्यूरो साइंस पर ज्यादा फोकस करता है. यहां बीएससी नर्सिंग कोर्स की कुल फीस 1.4 लाख रुपए है, जिसमें 20 हजार रुपए ट्यूशन फीस है. यहां छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर बहुत जोर दिया जाता है.
  5. जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER): पुडुचेरी में स्थित यह संस्थान 4 साल का बीएससी नर्सिंग कोर्स कराता है, जिसमें कुल 94 सीटें हैं. यहां एडमिशन NEET UG स्कोर के आधार पर होता है. कोर्स के आखिरी साल में 24 हफ्ते की इंटर्नशिप भी जरूरी होती है. यहां साल की फीस करीब 5,760 रुपए है.

ये भी पढ़ें – क्या है पीएम विकसित भारत रोजगार योजना? स्वतंत्रता दिवस पर PM मोदी ने किया ऐलान