Rajasthan Senior Teacher Bharti: राजस्थान संघ लोक सेवा आयोग (RPSC) सीनियर टीचर भर्ती यानी RPSC 2nd ग्रेड शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के महत्वपूर्ण सूचना है. आरपीएससी ने सीनियर टीचर भर्ती के नियमों में बड़ा बदलाव किया है. इस संबंध में आरपीसीए की तरफ से 14 अगस्त को एक शुद्धि पत्र जारी किया गया है. इसमें नियमों में बदलाव की जानकारी दी गई है.
आइए जानते हैं कि आरसीपीए ने सीनियर टीचरों के कितने पदाें पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की है. आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है. कौन से नियमों में बदलाव किया गया है?
RPSC 6500 सीनियर टीचरों की करेगा भर्ती
आरपीएससी की तरफ से 6500 सीनियर टीचरों की भर्ती के लिए 17 जुलाई 2025 को विज्ञापन जारी किया गया था, जिसके तहत आरसीपीए की तरफ से कुल 10 विषयों में सीनियर टीचरों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जानी है.
19 अगस्त से शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया
आरपीसीए की तरफ से सीनियर टीचरों की भर्ती के लिए 17 जुलाई को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके बाद 14 अगस्त को शुद्धि पत्र जारी किया गया है. दोनों में आरपीसीए ने स्पष्ट किया है कि सीनियर टीचर भर्ती के लिए 19 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके तहत 17 सितंबर तक इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन संचालित होगी. इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन 18 से 40 साल तक के अभ्यर्थी कर सकते हैं.
इन नियमों में हुआ बदलाव
आरपीएससी की तरफ से सीनियर टीचर भर्ती के नियमों में बदलाव को लेकर शुद्धि पत्र जारी किया गया है, जिसके तहत 10 विषयों में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन की पात्रता के नियमों में बदलाव किया गया है.
आरपीएससी के संशोधित नियमों के अनुसार हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी एवं गुजराती विषय में सीनियर टीचर भर्ती के लिए बीएड और संंबधित विषय में ग्रेजुएट छात्र ही आवेदन कर सकते हैं.
इसी तरह साइंस विषयों में सीनियर टीचर भर्ती के लिए बीएड और ग्रेजुएशन में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री जैसे दो विषय जिनके पास थे, वह ही आवेदन कर सकते हैं.
वहीं सामाजिक विज्ञान विषयों में सीनियर टीचरों की भर्ती के लिए बीएड और ग्रेजुएशन मेंइतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र जैसे दो विषय जिनके पास थे, वह अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. आरपीसीए ने शुद्धि पत्र में कहा है कि बाकी के नियम पहले की तरह रहेंगे.
ये भी पढ़ें-Career in Astrology: बनना चाहते हैं एस्ट्रोलॉजर, तो BHU से करें इस कोर्स की पढ़ाई, जानें कैसे मिलता है एडमिशन